Breaking News

बांसडीह बलिया : क्रिसमस डे स्पेशल : एसडीएम बांसडीह व तहसीलदार ने 5 कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

बांसडीह बलिया : क्रिसमस डे स्पेशल : एसडीएम बांसडीह व तहसीलदार ने 5 कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को बांटे कम्बल







बांसडीह बलिया 25 दिसम्बर 2019 ।। जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेश पर एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार और क्षेत्र में सेंटा क्लॉज के रूप में मशहूर हो चुके तहसीलदार गुलाब चंद्रा की जोड़ी ने गरीबो को कड़ाके की ठंड में सहारा देने के लिये धुंआधार 5 कम्बल वितरण कैम्पों का आयोजन करके सैकड़ो कम्बल बांटे । कम्बल बांटने का यह अभियान रात 12 बजे तक जारी रहेगा ।








ग्राम सुखपुरा तहसील बांसडीह कम्बल वितरण ,जगदीशपुर थाना सहतवार  तहसील बांसडीह में हुआ कम्बल वितरण
ग्राम पंचायत पकहा में तहसीलदार गुलाब चंद्रा व ग्राम प्रधान अजित चौहान ने कम्बल वितरित किये ।
   20 कम्बल मिड्ढा में भी वितरित किया गया।
  मनियर बस स्टैंड पर कम्बल वितरण शिविर के माध्यम से गरीबो को कम्बल दिया गया ।
 शाहोंडीह थाना बांसडीह रोड में शिविर भी कम्बल वितरण रात्रि 8  बजे किया गया ।

 सरकार द्वारा जारी आदेश हर जरूरत मंद को मिले कम्बल इस का अनुपालन बांसडीह तहसील में युद्ध स्तर पर जारी है । अधिकतम 48 घण्टो में जररूत मंद को कम्बल  मिलेगा ।