Breaking News

लखनऊ : जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी में इंटरनेट पर बैन :5 जिलों में कल शाम तक के लिए इंटरनेट बंद

जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी में इंटरनेट पर बैन :5 जिलों में कल शाम तक के लिए इंटरनेट बंद
ए कुमार

लखनऊ 26 दिसंबर 2019 ।।नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. लेकिन एक बार फिर  5 जिलों में कल शाम तक के लिए इंटरनेट बंद  किए जा रहे हैं. दरअसल, 27 दिसंबर को जुमे की नमाज होगी और इसी जुमे की नमाज को देखते हुए संवेदनशील जिलों में प्रशासन ने पहले से ही एहतियातन इंटरनेट बंद करने का एलान कर दिया है।

यूपी के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

1- शामली: आज शाम 6 बजे से कल शाम 4 बजे तक रहेंगे इंटरनेट बंद

2- बुलंदशहर: आज शाम 6 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक

3- आगरा: 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 27 दिसंबर को शाम छह बजे तक

4- संभल: अगले आदेश तक लगातार बंद

5- बिजनौर: 26 दिसंबर दोपहर से दिनाँक 28 दिसंबर तक की रात तक

6- सहारनपुर: अभी से अगले 48 घंटे तक

7- मुजफ्फरनगर: 18 दिसंबर से बंद हैं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी

8- फिरोजाबाद: 20 तारीख से बंद हैं इंटरनेट सेवाएं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी

9- मथुरा: अगले आदेश तक बंद रहेंगी

10- मेरठ: आज शाम 7 बजे से कल शाम 5 बजे तक

11- गाजियाबाद: रात 10 बजे से अगले 24 घण्टे तक

12- कानपुर: आज रात 9 बजे से कल रात 9 तक बंद रहेगा

13- अलीगढ़: 26 दिसंबर की रात 12 बजे से 27 दिसंबर को शाम 5 बजे तक

14- सीतापुर: अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद