Breaking News

अयोध्या : 6 दिसम्बर बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, राम मंदिर फैसले के बाद कल होगी पहली बरसी

अयोध्या : 6 दिसम्बर बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, राम मंदिर फैसले के बाद  कल होगी पहली बरसी
ए कुमार

अयोध्या 5 दिसंबर 2019 ।। शुक्रवार को अयोध्या मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय के आये निर्णय के बाद बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी पड़ेगी । इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है । प्रशासन ने जनपद को 4 जोन 10 सेक्टर 14 सब सेक्टर में विभाजित किया है।जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 5 अधिकारी। सेक्टर में 10 डीएसपी स्तर के अधिकारी।सबसेक्टर में 15 इंस्पेक्टर ड्यूटी पर तैनात किये गये है।अंतर्जनपदीय 17 प्रमुख बैरियरों पर एसआई सिपाही होमगार्ड व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे । जिले के 16 आंतरिक बैरियरों पर जनपद की पुलिस तैनात रहेगी ।विशेष ड्यूटी पर 14 कंपनी पीएससी लगाई गई है । संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है । गोंडा बलरामपुर सुल्तानपुर अमेठी रायबरेली अंबेडकरनगर से डायवर्जन का रूट प्लान तैयार किया गया है। अयोध्या शहर के 14 फैज़ाबाद के 9 डायवर्जन पॉइंट को चिन्हित कर निरीक्षक मुख्य आरक्षी  यातायात और होमगार्ड्स लगाए गए है। 78 स्थानों पर सेंडबैग मोर्चा बनाया गया है।स्वचालित हथियारों से पुलिस बल के जवान लैस होंगे। मिश्रित आबादी के 269 स्थानों का चिन्हांकन हुआ है । मोबाइल ड्यूटी लगाई गई। 71 मोबाइल वाहनों से निगरानी हो रही है। धार्मिक सौहार्द बिगड़ने वाले 305 असामाजिक व्यक्तियों का ट्रबलमेकर के रूप में चिन्हित किया गया है और  निरोधात्मक कार्रवाई की गई है । धार्मिक स्थलों की चेकिंग हो रही है ।जिला प्रशासन ने आपसी सौहार्द बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है ।