Breaking News

बलिया : शिक्षामित्रों के महामंत्री पंकज सिंह ने बजट रहने पर भी मानदेय न मिलने का बीएसए के सामने उठाया मुद्दा, विभिन्न मांगों को लेकर पंकज के नेतृत्व में गया था प्रतिनिधिमंडल

 बलिया : शिक्षामित्रों के महामंत्री पंकज सिंह ने बजट रहने पर भी मानदेय न मिलने का बीएसए के सामने उठाया मुद्दा, विभिन्न मांगों को लेकर पंकज के नेतृत्व में गया था प्रतिनिधिमंडल


बलिया 18 दिसम्बर 2019 ।।
जिले के शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री पंकज सिंह के नेतृत्व में संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने  बीएसए के सामने बजट उपलब्ध रहने के बावजूद शिक्षा मित्रों का मानदेय समय से नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए को अवगत कराया कि मानदेय में विलम्ब की वजह कुछ खण्ड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही है। वे समय से शिक्षा मित्रों का उपस्थिति प्रपत्र विभाग को उपलब्ध नहीं कराते हैं। बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधि मंडल के सामने ही एक खण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन करके फटकार लगायी। उन्होंने शिक्षा मित्रों को आश्वासन दिया कि सभी ब्लाकों से शिक्षा मित्रों का उपस्थिति प्रपत्र हर हाल में प्रत्येक माह के 25 तारीख मंगा लिया जायेगा। आगे से जिन ब्लाकों का प्रपत्र समय से नहीं आयेगा वहां के खण्ड  शिक्षा अधिकारी का वेतन रोक दिया जाएगा।
इसके अलावा कुछ लोगों का अबतक मूल विद्यालय पर स्थानांतारण नहीं हो पाने की समस्या से भी बीएसए को अवगत कराया गया। बीएसए ने आवेदन मांग कर जल्द ही इस समस्या का भी निराकार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पंकज सिंह, अशोक सिंह, विनय दुबे, दिलीप प्रसाद, शशिभान सिंह, शिवजी यादव, सुरेंद्र यादव, ललित मोहन सिंह, बच्चालाल आदि थे।