Breaking News

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बड़ा बड़ा बयान : पास्को एक्ट के आरोपियों को किया जाय दया याचिका दायर करने से वंचित ,सूत्रों के हवाले से खबर - सरकार ने माना सुझाव

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बड़ा बड़ा बयान : पास्को एक्ट के आरोपियों को किया जाय दया याचिका दायर करने से वंचित ,सूत्रों के हवाले से खबर - सरकार ने माना सुझाव
ए कुमार

नईदिल्ली 6 दिसंबर 2019 ।। देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि पॉक्सो एक्ट में दया याचिका दायर करने का प्रावधान खत्म होना चाहिये । ऐसी याचिकायें  राष्ट्रपति भवन न भेजी जाय ।
 महामहिम राष्ट्रपति के इस सुझाव के बाद केंद्र सरकार भी हरकत में आ गयी बतायी जा रही है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने  रेप में पास्को एक्ट में दया याचिका का प्रावधान को खत्म कर दिया है। अब आरोप तय तो फांसी तय । महामहिम राष्ट्रपति के इस सुझाव के बाद निर्भया के आरोपियों की दया याचिकायें खारिज समझी जा रही है और निर्भया के आरोपियों को 7 साल पहले हुई दरिंदगी के दिन यानी 16 दिसंबर को फांसी देने की मांग पूरी हो सकती है ।