Breaking News

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति से बलिया एक्सप्रेस का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : बोले प्रो योगेंद्र सिंह - लड़को को मेधावियों की सूची में लाने के लिये होगा प्रयास

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति से बलिया एक्सप्रेस का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : बोले प्रो योगेंद्र सिंह - लड़को को मेधावियों की सूची में लाने के लिये होगा प्रयास
मधुसूदन सिंह

बलिया 23 दिसम्बर 2019 ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के तृतीय स्थापना दिवस पर और अपने तीन साल के कार्यकाल पूर्ण करने और कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा तीन माह का सेवा विस्तार मिलने पर कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह नई ऊर्जा से लबरेज लग रहे थे । ऐसे में बलिया एक्सप्रेस ने इनसे विश्वविद्यालय के विकास , इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में पठन पाठन , मेधावियों की सूची में छात्रों की होती कम संख्या आदि पर बेबाकी से सवाल पूंछे ,जिसका प्रो सिंह ने भी बेबाकी और सहजता के साथ जबाब दिया ।
बलिया एक्सप्रेस : तीन साल के अपने प्रारम्भिक कार्यकाल के बाद आपकी आगे की क्या योजनाएं है ?
प्रो योगेंद्र सिंह : सीमित संसाधनों, विषम परिस्थितयो में भी जिस तरह से विश्वविद्यालय ने गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा और नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल हुआ है , यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी । साथ ही सम्बद्ध महाविद्यालयों में पठन पाठन का स्तर और ऊंचा उठे इसकी व्यस्था की जाएगी । साथ ही विश्वविद्यालय कैम्पस में और स्नातकोत्तर कक्षाओं को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा ।




बलिया एक्सप्रेस : बलिया भोजपुरी भाषियों का क्षेत्र है, क्या विश्वविद्यालय में भोजपुरी के उन्नयन के लिये भी कार्य होगा ?
प्रो योगेंद्र सिंह : जी हां इसके लिये आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी शोधपीठ की स्थापना की गई है .......





बलिया एक्सप्रेस : विश्वविद्यालय के मेधावियों की सूची से लड़को का गायब होना और लड़कियों का वर्चस्व होना, लड़को को पुनः सूची में लाने के लिये क्या करेंगे ?
प्रो योगेंद्र सिंह : लड़को का मेधावियों की रेस में लड़कियों से काफी पीछे होना चिंता का विषय जरूर है । लड़कियां अन्य कार्यो को करते हुए भी पढ़ाई में मन लगाती है जबकि लड़के ऐसा नही कर रहे है । लड़को को इसके लिये मोटिवेट करने की आवश्यकता है ........



बलिया एक्सप्रेस : कुलाधिपति ने जो आपके ऊपर विश्वास करके आपको सेवा विस्तार दिया है , उस विश्वास के अनुरूप आप क्या करेंगे ?
प्रो योगेंद्र सिंह : सबसे पहले मैं कुलाधिपति माननीया आनंदीबेन पटेल जी को आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे कार्यो के ऊपर विश्वास करके मुझे सेवा विस्तार देकर कार्य करने का अवसर दिया है । मैं माननीया की सोच, सरकार की मंशा के अनुरूप उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये कटिबद्ध हूं .....