Breaking News

बलिया : बांसडीह तहसील क्षेत्र में असहायों के लिये सेंटा क्लॉज के रोल में तहसीलदार गुलाब चंद्रा, रात में घूम घूम कर गरीबो को ओढ़ा रहे है कंबल

बलिया : बांसडीह तहसील क्षेत्र में असहायों के लिये सेंटा क्लॉज के रोल में तहसीलदार गुलाब चंद्रा, रात में घूम घूम कर गरीबो को ओढ़ा रहे है कंबल












बांसडीह बलिया 24 दिसंबर 2019 ।। एक भी गरीब असहाय, निराश्रित न तो खुले आसमान में सोये , न ही बिना कम्बल के इस गलन भरे मौसम में कंपकँपाये , जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेश को अक्षरतः पालन करते हुए लगातार ठंड पड़ने की शुरुआत से ही तहसीलदार बांसडीह रातों में भ्रमण कर रहे है । बलिया में अपने पिछले साल के कार्यकाल की तरह ही तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा इस कड़ाके की ठंड में भी पूरी रात क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निराश्रित गरीब असहायों को ढूंढ ढूंढ कर कम्बल ओढ़ा रहे है । वही सार्वजनिक चौराहों पर अलाव जलवा रहे है और जिनके पास रहने के लिये छत नही है उनको अस्थाई रैन बसेराओ में भेज रहे है । रात में घूम घूम कर गरीबो को अपने हाथ से कम्बल ओढ़ाने के कारण क्षेत्रीय लोग इनको गरीबो का सेंटा क्लॉज कहना शुरू कर दिये है । वही इनको एडीएम वित्त राजस्व व एसडीएम बांसडीह का भरपूर सहयोग मिल रहा है । मंगलवार की रात 10 बजे तक दर्जनों अलाव स्थलों की चेकिंग के साथ लगभग 50 असहायों में कम्बल गुलाब चंद्रा द्वारा बांटा जा चुका था ।