Breaking News

बड़ा झटकाः तुर्की-श्रीलंका ने बंद किया भारत को आयात, फरवरी तक रुलाएगा प्याज

बड़ा झटकाः तुर्की-श्रीलंका ने बंद किया भारत को आयात, फरवरी तक रुलाएगा प्याज
ए कुमार

नईदिल्ली 26 दिसंबर 2019 ।। प्याज अगले साल फरवरी तक लोगों को आंसू देने वाला है। बता दे कि नई फसल फरवरी  तक ही बाजारों में पहुंच पाएगी। वहीं तुर्की और श्रीलंका ने भारत को झटका देते हुए प्याज के आयात को पूरी तरह से रोक दिया है। इस वजह से इन देशों से भी प्याज की खेप नहीं आ पाएगी।

इसलिए लगाई रोक

भारत द्वारा प्याज का आयात करने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों में काफी इजाफा हो गया था। इस वजह के चलते तुर्की ने प्याज के आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। वहीं श्रीलंका ने कागजी कार्यवाही को बढ़ा दिया है, जिससे वहां से प्याज आ नहीं सकेगा। अब केवल अफगानिस्तान से ही देश में प्याज की आपूर्ति हो रही है।