Breaking News

देवरिया में सीएम योगी की सुरक्षा में हुई तीसरी बार चूक

देवरिया में सीएम योगी की सुरक्षा में हुई तीसरी बार चूक
कुलदीपक पाठक

देवरिया 3 दिसंबर 2019 ।। प्रदेश के सीएम योगी जी की सुरक्षा में देवरिया जनपद में तीसरी बार बड़ी भारी चूक सामने आयी है । आज सीएम की सुरक्षा में तैनात मैटेल डिटेक्टर लिए सफारी सूट पहने सुरक्षा कर्मी मैटल डिटेक्टर को किनारे कर खुद ही वीडियो बनाने में लगे हैं,  जिससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ड्यूटी पर तैनात यह सुरक्षा कर्मी कैसे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। आप को बता दें कि यह तस्वीर उस समय की है जब देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा अंतर्गत बहोर धनौती  गांव में सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे । हेलीपैड पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही , राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक सुरेश तिवारी ,जिला अध्यक्ष भाजपा अंतर्यामी सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह   ने गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की और गोरखनाथ मंदिर के पुरोहित  राजेश त्रिपाठी के आवास पर पहुंचे ।
आपको बता दें कि यह देवरिया जिले के लिए पहला मामला नहीं है बलिया एक्सप्रेस ने पहले भी यह दिखाया था कि सीएम योगी के मंच पर उपस्थित होने के बाद कैसे एक कुत्ता मंच के नीचे पहुंच कर चहलकदमी कर रहा था । यह उस समय की है जब सीएम योगी  मेद्दी पटी मन्दिर के कार्यक्रम में  आये थे । जब मंच के पास सुरक्षा को चीरते हुए कुत्ता पहुंच गया था और मीडिया के लोगों ने अपना कैमरा घुमाया तो सुरक्षा कर्मी कुत्ते को भगाते हुए नजर आए थे। वहीं जीआईसी ग्राउंड में सीएम के हैलीकॉप्टर के नीचे सुअरों के झुंड ने भी  दौड़ लगाया था । अब सवाल यह उठ रहा है कि देवरिया जिला प्रशासन सीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम क्यो नही कर पा रहा है ? क्यो लापरवाह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है जो सीएम की सुरक्षा को हल्के में ले रहे है ?