Breaking News

मंदसौर : अब प्याज खेत मे भी असुरक्षित, मंदसौर में खेत से चुरा ले गये प्याज

अब प्याज खेत मे भी असुरक्षित, मंदसौर में खेत से चुरा ले गये प्याज

मंदसौर 4 दिसंबर 2019 ।। बाजार में प्याज के आसमान छूते भावों के चलते अब प्याज की फसल किसान के खेत में भी सुरक्षित नहीं है। मध्य प्रदेश में मंदसौर से करीब 25 किलोमीटर एक गांव में अज्ञात चोर एक किसान के खेत से 30 हजार रुपये कीमत की प्याज की फसल ही उखाड़ कर चुरा ले गए।
नारायणगढ़ पुलिस थाना पुलिस ने बताया कि जिले के रिछा बच्चा गांव के किसान जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को आवेदन देकर शिकायत की है कि सोमवार रात को अज्ञात बदमाश उसके खेत से चार बीघा रकबे में बोई गई प्याज की लगभग सात क्विंटल फसल उखाड़ कर ले गए। इससे उसे करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। 
पिछले सप्ताह एक व्यापारी ने नासिक से गोरखपुर जाने वाले ट्रक में लदी 20-22 लाख रुपये कीमत की प्याज की चोरी की शिकायत दी थी। यह ट्रक खाली हालत में शिवपुरी में मिला था, जबकि उसमें लदा 40 टन प्याज गायब था।
पिछले कई माह से बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और सामान्यत: 15-20 रुपये प्रति किलो के भाव से मिलने वाला प्याज 80 -100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।