Breaking News

कोलकाता : नागरिकता कानून पर बवाल जारी, प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में कई बसों में लगाई आग

कोलकाता : नागरिकता कानून पर बवाल जारी, प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में कई बसों में लगाई आग
ए कुमार

कोलकाता 14 दिसम्बर 2019 ।। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और अमित शाह के पुतले भी जलाए.... इसके अलावा हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने हाइवे को बंद कर दिया.... इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई... पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.... नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ पश्चिम बंगाल में सड़कें बाधित करने और रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ करने के अगले दिन शनिवार को तनाव बढ़ गया है, जिससे सड़कों पर यातायात और रेल परिवहन बाधित हो गया है....नए नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले में पूर्वी रेलवे के बेलदांगा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद रेल कर्मियों को वहां से भागना पड़ा....प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन मास्टर के केबिन में आग लगा दी और टिकट काउंटर में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी. वे रेलवे ट्रैक पर भी बैठ गए, जिससे लालगोला और कृष्णानगर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया ।