Breaking News

महिला सम्मान के लिए आज ऐतिहासिक दिन : सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह बनीं इंडियन नेवी की पहली महिला पायलट

महिला सम्मान के लिए आज ऐतिहासिक दिन : सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह बनीं इंडियन नेवी की पहली महिला पायलट
ए कुमार

नई दिल्ली 2 दिसंबर 2019: भारतीय‌ नौसेना में महिला सम्मान के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. नौसेना को पहली महिला पायलट मिल गई हैं. सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने कमान संभाल ली है. बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी कोच्चि में अपनी ट्रैनिंग पूरी करने के बाद नौसेना के डोरनियर एयरक्राफ्ट के कॉकपिट में उड़ान भरने के लिए तैयार हुईं.

नौसेना के मुताबिक, सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी ने शार्ट‌ सर्विस कमीशन (एसएससी) का 27वें एनओसी कॉर्स‌ ज्वाइन किया था और पिछले साल यानि जून 2018 में केरल के ऐझीमाला स्थिय इंडियन नेवल एकेडमी में अपनी कमीशनिंग पूरी कर ली थी. करीब डेढ़ साल पायलट की ट्रेनिंग करने के बाद आज यानि 2 दिसम्बर को शिवांगी नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं.