कोलकाता :पश्चिम बंगाल में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के अनावरण में नहीं आईं ममता, राज्यपाल दुखी
कोलकाता :पश्चिम बंगाल में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के अनावरण में नहीं आईं ममता, राज्यपाल दुखी

कोलकाता 26 दिसम्बर 2019 ।।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि कोलकाता स्थित राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया लेकिन राज्य सरकार के कोई भी सीनियर प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे.
धनखड़ ने कहा कि इससे उन्हें बहुत दुख हुआ है. धनखड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वो नहीं आईं. राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आने की बात तो दूर की है कोई सीनियरक अधिकारी भी नहीं आया.
(साभार)