बलिया की प्राथमिक मेधाओं ने आजमगढ़ में बजाया डंका, अब मेरठ में झंडा फहराने की बारी, इंग्लिश मीडियम पर बेसिक शिक्षा भारी
बलिया की प्राथमिक मेधाओं ने आजमगढ़ में बजाया डंका, अब मेरठ में झंडा फहराने की बारी, इंग्लिश मीडियम पर बेसिक शिक्षा भारी
आजमगढ़/बलिया 6 दिसंबर 2019 ।। राज्य सारीय 47वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदशनी हेतु
आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा को संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ के नेतृत्व वाले निर्णायक मंडल ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषयक प्रदर्शनमें विजेता घोषित किया है । वही जूनियर वर्ग के लिये आयोजित स्थिर और क्रियाशील दोनों वर्गों में बलिया के उच्च प्राथमिक, कस्तूरबा गांधी आवासीय और ग्रामीण परिवेश वाले कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच का आजमगढ़ में लोहा मनवा कर मेरठ में बलिया का परचम लहराने की तैयारी की है । इन बच्चों का तीन जनपदों(आजमगढ़, बलिया, मऊ) के अंग्रेजी हिंदी दोनो माध्यमो के प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में अपना झंडा बुलंद करना, उन अभिभावकों की सोच को करारा जबाब है कि जिनके अनुसार सिर्फ महंगे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही सफल हो सकते है । इन बच्चों ने जूनियर वर्ग के 6 विषयों में से स्थिर मॉडल में तीन वर्ग पर सफलता पायी है , वही इसी प्रकार 6 विषयो पर आधारित क्रियाशील मॉडलों के वर्ग में सभी पर कब्जा जमाया है ।
बता दे कि राज्य स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के लिये पहले मंडल स्तर पर 28 से 30 नवम्बर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके विजेता को राज्य स्तरीय अगले चरण की प्रतियोगिता के लिये मंडल का प्रतिनिधित्व करने का सुनहला अवसर मिलना था । आज इसी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गयी । सभी विजेता अब आगामी 17 से 20 दिसंबर तक मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में मंडल आजमगढ़ की तरफ से प्रतिभाग करेंगे ।
जूनियर वर्ग में 6 विषय निम्नांकित थे -
आजमगढ़/बलिया 6 दिसंबर 2019 ।। राज्य सारीय 47वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदशनी हेतु
आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा को संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ के नेतृत्व वाले निर्णायक मंडल ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषयक प्रदर्शनमें विजेता घोषित किया है । वही जूनियर वर्ग के लिये आयोजित स्थिर और क्रियाशील दोनों वर्गों में बलिया के उच्च प्राथमिक, कस्तूरबा गांधी आवासीय और ग्रामीण परिवेश वाले कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच का आजमगढ़ में लोहा मनवा कर मेरठ में बलिया का परचम लहराने की तैयारी की है । इन बच्चों का तीन जनपदों(आजमगढ़, बलिया, मऊ) के अंग्रेजी हिंदी दोनो माध्यमो के प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में अपना झंडा बुलंद करना, उन अभिभावकों की सोच को करारा जबाब है कि जिनके अनुसार सिर्फ महंगे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही सफल हो सकते है । इन बच्चों ने जूनियर वर्ग के 6 विषयों में से स्थिर मॉडल में तीन वर्ग पर सफलता पायी है , वही इसी प्रकार 6 विषयो पर आधारित क्रियाशील मॉडलों के वर्ग में सभी पर कब्जा जमाया है ।
बता दे कि राज्य स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के लिये पहले मंडल स्तर पर 28 से 30 नवम्बर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके विजेता को राज्य स्तरीय अगले चरण की प्रतियोगिता के लिये मंडल का प्रतिनिधित्व करने का सुनहला अवसर मिलना था । आज इसी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गयी । सभी विजेता अब आगामी 17 से 20 दिसंबर तक मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में मंडल आजमगढ़ की तरफ से प्रतिभाग करेंगे ।
जूनियर वर्ग में 6 विषय निम्नांकित थे -
1- सतत कृषि पद्धतियां
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य
3- संसाधन प्रबंधन
4- औद्योगिक विकास
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य
3- संसाधन प्रबंधन
4- औद्योगिक विकास
5- भावी परिवहन एवं संचार
6- शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण
6- शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण
जूनियर वर्ग में विजेताओं के नाम (स्थिर) -
1- सतत कृषि पद्धतियां-
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य- कुमारी नम्रता गुप्ता
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य- कुमारी नम्रता गुप्ता
उच्च प्राथमिक विद्यालय रतसड़ गड़वार
3- संसाधन प्रबंधन -
4- औद्योगिक विकास- हसीना खातून
3- संसाधन प्रबंधन -
4- औद्योगिक विकास- हसीना खातून
उच्च प्राथमिक विद्यालय सरयां सोहांव
5- भावी परिवहन एवं संचार --कोई विजेता नही
6- शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण - शक्ति सिंह
उच्च प्राथमिक विद्यालय दुधैला बेलहरी
जूनियर वर्ग में विजेताओं के नाम (क्रियाशील) -
1- सतत कृषि पद्धतियां- प्रिया कुमारी
उच्च प्राथमिक विद्यालय रसड़ा बाहरी, रसड़ा
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य- आदित्य सिंह
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य- आदित्य सिंह
होली पथ कान्वेंट स्कूल सिंहपुर सोहांव
3- संसाधन प्रबंधन - अंकित कुमार
3- संसाधन प्रबंधन - अंकित कुमार
उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुर , नवानगर
4- औद्योगिक विकास- विशाल यादव
4- औद्योगिक विकास- विशाल यादव
होली पथ कान्वेंट स्कूल सिंहपुर सोहांव
5- भावी परिवहन एवं संचार -- कुमारी गुड़िया
उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया, नगरा
6- शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण - मुस्कान खातून
उच्च प्राथमिक विद्यालय परसाटार , सियर
इसके साथ ही बलिया के शिक्षकों ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करने वाले वर्ग में 6 में से 5 वर्गों पर कब्जा किया है ।
1- सतत कृषि पद्धतियां - सीमा यादव
कस्तूरबा गांधी आ बा विद्यालय बैरिया
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य - खुश्बू सिंह
2- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य - खुश्बू सिंह
कस्तूरबा गांधी आ बा विद्यालय नवानगर
4- औद्योगिक विकास - राजीव मौर्य
कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट रेवती
5- भावी परिवहन एवं संचार - संजय सिंह
उच्च प्राथमिक विद्यालय उसरैला पंदह
6- शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण - ऋचा त्रिपाठी
6- शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण - ऋचा त्रिपाठी
सोनिधापा बालिका इंटर कालेज मऊ