Breaking News

बलिया : हल्दी थानाध्यक्ष और एंटी रोमियो टीम द्वारा छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की दी गयी जानकारी

हल्दी थानाध्यक्ष और एंटी रोमियो टीम द्वारा छात्राओं को  महिला सशक्तिकरण की दी गयी जानकारी

डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट





हल्दी बलिया 16 दिसम्बर 2019 ।।नारी सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार के दिन स्थानीय थाना क्षेत्र के राम सिद्ध इण्टर कालेज सोनवानी में  स्थानीय थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बालिकाओ को एंटी रोमियो टीम के साथ बालिकाओ को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 112 तथा 1090 महिला हेल्पलाइन के साथ साथ छात्राओ को आत्मसुरक्षा के गुण भी सिखाया । एसआई राघव राम यादव ने बताया कि क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर छात्राओ को उनके अधिकार और पुलिस के सहयोग लेने के बारे मे जानकारी दिया जा रहा है। जनपद के सभी विद्यालयों में छात्राओ को सुरक्षा के लिए पुलिस जागरूक कर रही हैं।वही विद्यालय के आस पास घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर सख्त हिदायत देते हुए विद्यालय के पास न घूमने की सलाह दी।इस मौके पर प्रधानाचार्य ललन जी मिश्रा,शिक्षक पंकज पाठक,रत्नशंकर सिंह,अशोक तिवारी,संध्या उपाध्याय,कुमारी उषा यादव,कुमारी वंदना तथा एंटी रोमियो टीम में थानाध्यक्ष के साथ साथ एसआई जटाशंकर चौबे,राघवराम यादव,कांस्टेबलशिवकेश,विनय विश्वकर्मा, महिला आरक्षी अंजू गौतम उपस्थित रहे।