Breaking News

बलिया : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को उप निदेशक कृषि ने किया रवाना


 बलिया :  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को उप निदेशक कृषि ने किया रवाना


बलिया  24 दिसम्बर 2019 ।। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जागरूकता हेतु रथ के साथ  टीम को उप निदेशक कृषि इंद्राराज ने  हरी झंडी  कृषि भवन से दिखाकर रवाना किया ।  इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह टीम इस रथ के साथ  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ब्लॉक स्तर पर, तहसील स्तर पर, ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक करने का काम करेगी ताकि किसान समय से अपने फंसल  का बीमा करा सके ।
बता दे कि रबी की फसलों में गेहूं जौ चना मटर मसूर आलू लाही -सरसो और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत टमाटर हरी मटर और आम का बीमा हो रहा है । इस योजना में ऋणी सभी किसानों का बीमा अनिवार्य रूप से हुआ है । किसान का इस योजना में शामिल होने के लिये आधार कार्ड जरूरी है । जो किसान ऋणी नही है उनको बीमा कराना उनकी मर्जी पर है ।

इस अवसर पर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र जिला किसान संघ के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह हरे राम हरेराम यादव यादव धीरेंद्र गाय आदि लोग मौजूद गए मौजूद रहे ।
बलिया के लिये अधिसूचित फसलें
गेहूं चना मटर मसूर आलू

कब होंगे बीमा कम्पनी से क्षतिपूर्ति लेने के हकदार
कोई भी किसान जिसने फसल बीमा ले रखा है उसको निम्नलिखित परिस्थितियों में क्षतिपूर्ति मिलेगी ----
प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के कारण फसल की बुवाई न कर पाना/ असफल बुवाई (पौधों के न निकलने पर)
फसल की मध्य अवस्था तक प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के कारण उपज सामान्य उपज से 50 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में बीमित राशि का 25 प्रतिशत तक तात्कालिक सहायता
फसल की बुवाई से लेकर कटाई की अवधि में खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों व कीटो से क्षति की प्रतिपूर्ति
खड़ी फसलों को स्थानिक आपदाओं, ओलावृष्टि, जल प्लावन ,भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उतपन्न आग से क्षति की स्थिति
फसल कटाई के उपरांत 14 दिनों तक खेत मे सुखाई हेतु रखी कटी फसलों को बेमौसम / चक्रवाती वर्षा, ओलावृष्टि, चक्रवात से क्षति की स्थिति में व्यक्तिगत आधार पर क्षति का आकलन कर प्राथमिकता के आधार पर क्षतिपूर्ति देय