पीएम मोदी शनिवार को पहुंचेगे कानपुर : राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में होंगे शामिल
पीएम मोदी शनिवार को पहुंचेगे कानपुर : राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में होंगे शामिल
ए कुमार
कानपुर 13 दिसम्बर 2019 ।। राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शिरकत करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को लगभग सवा चार घंटे कानपुर में रहेंगे,वे शनिवार सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे ।
सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सुबह 11 बजे से होने वाली परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र व राज्य के दर्जनभर मंत्री शामिल होंगे
यहां सुबह 11 से दोपहर 1:55 तक राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 को सुबह सवा नौ बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे,इसके एक घंटे के बाद पीएम एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
शनिवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी बैठक में शिरकत करने के लिए यहां आएंगे, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे और विभागीय समीक्षा भी करेंगे
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जहाजरानी मंत्री मंसुख मंडाविया, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल समेत अन्य केंद्र और राज्य के मंत्री भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आएंगे
इस दौरान विभिन्न केंद्रीय और राज्य के विभिन्न विभागों के सचिव, अपर सचिव मौजूद रहेंगे,मुख्यमंत्रियों के ठहरने का इंतजाम सीएसजेएम विवि, मंत्रियों का के रुकनेका इंतजाम सर्किट हाउस में किया गया है
अधिकारियों के रुकने के लिए आईआईटी के वीआईपी गेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है।