Breaking News

नगरा बलिया : प्रशासन ने की उपेक्षा तो नौजवानों ने आपसी सहयोग से जलवाया अलाव


 नगरा बलिया : प्रशासन ने की उपेक्षा तो नौजवानों ने आपसी सहयोग से जलवाया अलाव
संतोष द्विवेदी



नगरा बलिया 26 दिसंबर 2019 ।। लगभग एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी व शीतलहर के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा अबतक अलाव जलाने की व्यवस्था न करना लोगो को आक्रोशित कर रही है । बता दे कि अन्य तहसीलों में शीतलहर से बचाव के लिये सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे है सिर्फ रसड़ा तहसील ही फिसड्डी साबित हो रही है । जब प्रशासन ने अलाव की व्यस्था नही की तो कड़ाके सर्दी को देखते नगरा बाजार में गुरुवार को भाजयुमो के मण्डल महामंत्री रामायण ठाकुर के नेतृत्व में युवाओं ने अलाव जलवाया। युवाओं के इस पुनीत कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
        कड़ाके की ठंड के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक न तो कहीं अलाव जलवाया गया है और न ही गरीब असहायों में कम्बल वितरित किया गया है। स्वयंसेवी संस्थाएं भी अलाव जलवाने व कम्बल वितरण में रुचि नहीं ले रही है। गुरुवार को प्रातः पारा गिरने तथा सर्दी के रौंद्र रूप धारण करने से कारोबारियों, राहगीरों एवं आम लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भाजयुमो नेता रामायण ठाकुर के नेतृत्व में युवाओं ने अलाव जलवाने का वीणा उठाया और सब्जी मण्डी, हनुमान चौक, पंचफेडवा मोड़, दुर्गा चौक सहित आधे दर्जन से  स्थानों पर अलाव जलवाया। पवन जायसवाल, किशन गुप्ता, ओम जायसवाल की भूमिका सराहनीय रही।