Breaking News

बलिया : नगरा थाने में एसडीएम बेल्थरा को दलित अल्पसंख्यक एकता मंच ने दिया राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक,प्रस्तावित एनआरसी और सीएए का कर रहे है विरोध


 बलिया : नगरा थाने में एसडीएम बेल्थरा को दलित अल्पसंख्यक एकता मंच ने दिया राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक,प्रस्तावित एनआरसी और सीएए का कर रहे है विरोध
संतोष द्विवेदी





नगरा बलिया 23 दिसम्बर 2019 ।। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सोमवार को दलित अल्पसंख्यक एकता मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड राजेश कुमार यादव को सौंपा। कानून के विरोध में प्रदर्शन एवं सभा करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद लोगों ने पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपने से पूर्व संगठनों के पदाधिकारी जुलूस के शक्ल में थाने पहुंचे। इस दौरान बाजार में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
            पत्रक देने से पहले उप जिलाधिकारी के सामने अपने विचारों को रखते हुए दलित अल्पसंख्यक एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अवैस असगर हाशमी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एनआरसी व सीएए का हम लोग विरोध करते हैं। यह देश का पहला कानून होगा जो संविधान की आत्मा धर्मनिरपेक्षता पर कुठाराघात है। सरकार के इस रवैये से शांतिपूर्ण माहौल में तनाव पैदा हो रहा है। आईपीएस नेता बृजेश यादव बागी ने कहा कि पत्र के माध्यम से हम लोग सरकार के रवैए की घोर निंदा करते हुए सर्वसम्मति से आग्रह करते हैं कि इस कानून को तुरंत वापस लिया जाए। पत्रक देने वाले संगठनों में आईपीएस, स्वराज इंडिया, अखिल भारतीय मनरेगा मजदूर संघ, आल इंडिया बहुजन श्रमिक संघ आदि संगठनों के राघवेन्द्र राम, अखिलेश कन्नौजिया, महमूद आलम, सुधीर यादव, नसीम आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से एडिशनल एसपी संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी रसड़ा केपी सिंह, थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात रहे।