Breaking News

बलिया : एसडीएम रसड़ा ने खुली बैठक में मतदान के द्वारा आवंटित की राशन की दुकान

बलिया : एसडीएम रसड़ा ने खुली बैठक में मतदान के द्वारा आवंटित की राशन की दुकान
ललन बागी






रसड़ा बलिया 19 दिसम्बर 2019 ।। रसड़ा तहसील क्षेत्र के चिलकहर ब्लाक अन्तर्गत क्षेत्र के औंदी ग्राम के उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में एस डी एम विपिन कुमार जैन (आईएएस) के द्वारा ग्रामीणों के बीच खुली बैठक कर राशन की दकान आवांटित किया गया।
 इस खुली बैठक मे चिलकहर ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी मीना सिंह, एडीओ पंचायत चिलकहर, कोतवाल रसड़ा  सौरभ राय ,विद्यालय के शिक्षक,  ग्राम प्रधान सलमा खातून ,प्रधान प्रतिनिधि छोट्टन उर्फ मेराज, के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों के उपस्थिति मे मतदान के द्वारा दुकानआवांटित की गयी। इस गांव की सस्ते गल्ले राशन कोटे की दुकान के दो दावेदार रम्भा देवी और मीनू कुमारी रही ।
एसडीएम रसड़ा द्वारा कोटेदार का चयन हजारों ग्रामीणों की उपस्थति में खुली बैठक व मत संख्या बल के अधार पर किया गया । कोटेदारी के लिये हुए मतदान में रम्भा देवी को459 (चार सौ उनसठ) मत और मीनू कुमारी को 429(चार सौ उनतीस) मत मिले ।जिसमे रम्भा देवी को अधिक मत  संख्या होने से चयन किया गया ।इस अवसर पर एसडीएम विपिन कुमार जैन ,कोतवाली प्रभारी  सौरभ राय ,चिलकहर ब्लाक की बीडीओ मीना सिंह ,चिलकहर एडीओ पंचायत ,स्कूल के अध्यापक वृन्द, ग्राम प्रधान सलमा खातून प्रधान पति छोट्टन उर्फ मेराज व हजारों की संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष भी उपस्थित रहे।