Breaking News

बलिया : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यालय पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी,रैली एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यालय पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी,रैली एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन





बलिया 1 दिसंबर 2019 ।। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिया क्षय रोग अधिकारी के कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी ,यह विचार गोष्ठी जिला क्षय रोग कार्यालय एवं जिला सेवा विधिक प्राधिकरण संयुक्त तत्वधान में आयोजित की गयी | इस गोष्ठी में सबका स्वागत जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा० के०डी० प्रसाद द्वारा किया गया | मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जो एक रोगी से दूसरे रोगी में फैलकर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता नष्ट कर देती है | एचआईवी का वायरस मानव शरीर में प्रवेश करने के बाद कई सालों तक निष्क्रिय रहता है,हालांकि इस दौरान वायरस शरीर के अन्दर अपनी संख्या बढाता रहता है श्वेत रक्त कणिकाओ को नष्ट कर देता है । एचआईवी वायरस शरीर में प्रवेश करने बाद भी 15-20 सालों तक मरीज स्वस्थ दिखता है लेकिन उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह खत्म हो जाती है | जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एड्स लाइलाज बीमारी है और इसके होने का सबसे बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबंध है | इस बीमारी से बचाव सिर्फ सुरक्षा में निहित है,जरा सी लापरवाही किसी की भी जिन्दगी बर्बाद कर सकती है । उन्होंने बताया एचआईवी-एड्स से ग्रसित लोगो की मदद करने के लिये धन जुटाने,एड्स को रोकने लिये लोगों को  जागरूक करने और इस बीमारी से जुड़े मिथक को दूर करने के लिये एक दिसम्बर 1988 को विश्व एड्स दिवस की शुरुआत की गयी थी | तभी से यह हर वर्ष मनाया जाता है | मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० बी०पी० सिंह ने बताया कि जिन मरीजों में टी०बी० के लक्षण पाये जाते है उनको एचआईवी का जांच अवश्य कराना चाहियें |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्रा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा वर्मा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा० के०डी० प्रसाद द्वारा एक जन जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ,जो बलिया रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई | इस रैली में “एड्स के बारे में जानो भाई,नही बनी अभी कोई इसकी दवाई” और “एड्स का ज्ञान बचायें जान” “जन जन को बतलाना है एड्स को दूर भगाना है” आदि के नारे लगाये गये ।
इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज,बलिया के प्रांगण में सम्पन्न हुआ | जिसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग में विजेता व उपविजेता एवं सांत्वना पुरस्कार से बच्चों को समानित किया गया |
इस कार्यक्रम में डा० ए०के० सवर्णकार,डा० मिथलेश सिंह,डा० अनिल सिंह,डा० आर०डी० राम ,डा० अनुराग सिंह,डा० संजय कुमार,विशाल सिंह,अमरदीप ,अमर शहीद चेतना संस्थान,विहान केयर एण्ड सपोर्ट सेन्टर,आई०सी०टी०सी० एवं आर०एन०टी०सी०पी० के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें |