Breaking News

बलिया : बांसडीह एसडीएम व तहसीलदार का गरीबो में कम्बल वितरित करने का तूफानी कार्यक्रम आज भी जारी

 बलिया : बांसडीह एसडीएम व तहसीलदार का गरीबो में कम्बल वितरित करने का तूफानी कार्यक्रम आज भी जारी










बलिया 26 दिसम्बर 2019 ।।जिलाधिकारी  बलिया श्रीहरि प्रताप शाही एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) बलिया के आदेशानुसार तथा उप जिलाधिकारी बांसडीह के निर्देशन में तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा का गरीबो असहायों निराश्रितों में पिछले 48 घंटे से कम्बल बांटने का सिलसिला आज भी जारी रहा । आज बांसडीह रोड के दोनों साइड ,शिवरामपुर में  झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को तहसीलदार गुलाब चंद्रा द्वारा कम्बल वितरित किया गया ।
बलिया जनपद में तहसीलदार बांसडीह एवं उपजिलाधिकारी बांसडीह द्वारा ताबड़तोड़ असहाय, निराश्रित बेसहारा एवं विकलांग तथा अति गरीबों को लगातार 48 घंटे से कम्बल बांटने से अन्य तहसीलों में हड़कम्प मच गया है। एक तरह जहां एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार व तहसीलदार गुलाब चंद्रा की जोड़ी दिन हो या रात पता लगा लगा कर गरीबो में कम्बल बांट रही है , सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवा रही है तो वही अन्य तहसीलों में यह क्रम अभी कक्षप गति से चल रहा है । बलिया जिला मुख्यालय पर ही अलाव जलाने के प्रति न तो तहसील प्रशासन न ही नगर पालिका में इच्छा शक्ति दिख रही है । वही नगरा बाजार में तो प्रशासनिक उपेक्षा से आजिज आकर आज नौजवानों ने खुद ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाकर रसड़ा तहसील के जिम्मेदारों को आइना दिखाया है ।