Breaking News

बलिया : चित्रगुप्त एडुकेशनल टेम्पल हाई स्कूल छिब्बी में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

 बलिया : चित्रगुप्त एडुकेशनल टेम्पल हाई स्कूल छिब्बी में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान




छिब्बी बलिया 10 दिसम्बर 2019 ।। चित्रगुप्त एडुकेशनल टेम्पल हाई स्कूल छिब्बी  द्वारा आयोजित 5 दिवसीय पोस्टर एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के समापन समारोह  एवं प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें जिले के साहित्य, कला, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथियों सहित  सहभागी बच्चों - बच्चियों के अभिभावको ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभायी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम गणमान्य अतिथियों एवं  संस्था के प्रबंधक पंकज लाल श्रीवास्तव द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद प्रबंधक ने प्रतियोगिता से संबंधित गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला ।
      समारोह के इस शुभ अवसर पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह की समाजिक बुराईयों, सामाजिक सरोकारों से सम्बंधित, पर्यावरणीय समस्याओं, तकनीकी विकास से जुड़ी, आपदाओं एवं समस्याओं एवं समाज में रोजमर्रा से जुड़ी समस्याओं सहित वर्तमान समय में तकनीकी विकास की भयावहता की जड़ मोबाइल सेवा की भयावहता को अपने पोस्टरों में, प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर जागरूकता पैदा की  ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक रामइकबाल सिंह,विशिष्ठ अतिथि अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा के भूगोल प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ओझा एवं क्षेत्र के ही डॉ सिया राम यादव तथा शिवजी सिंह रहे।कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड, के साथ ही प्रथम तीन स्थान में जगह न पाने वाले मेधावी छात्रों को भी  सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी ने बच्चों की प्रसंसा करते हुए प्रबंधक जी को भी धन्यबाद दिया इस नेक कार्य के लिए की इनके इस सराहनीय कार्य से बच्चों के अंदर आत्मीयता को निखारने का कार्य कर एक मिसाल कायम कर रहे है।डॉ सुनील ओझा ने कहा कि जब समाज मे प्रतिभाओं का सम्मान होगा तो ये जरूर विकास का स्तम्भ खड़ा होगा ।शिक्षा ,शिक्षक और शिक्षार्थी दोनों का सम्मान जब समाज मे होगा तो कभी हमारे देश की संस्कृति समाप्त नही हो सकती।कार्यक्रम में संचालक के भूमिका में रहे साहित्य रत्न डॉ आदित्य कुमार अंशु ने कहा कि आज के परिवेश में यह विद्यालय  अपने  आप मे एक अमिट छाप छोड़ने के प्रति अग्रसर है।,क्योंकि इस विद्यालय का उद्देश्य पैसा कमाना नही बल्कि समाज को एक नई दिशा देना है।कार्यक्रम के अंत मे सभी आगुन्तको का आभार ब्यक्त किये।कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी,राजुश्रीवास्तव,श्री प्रकाश श्रीवास्तव,सारदा नन्द सिंह, पंचानंद यादव,सत्य प्रकाश,रण विजय सिंह,दया यादव,हरे राम यादव,अशोक सिंह,सविता जी आदि जन के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे।