आगरा : दैनिक जागरण के लापता पत्रकार की मिली लाश
आगरा : दैनिक जागरण के लापता पत्रकार की मिली लाश
ए कुमार
आगरा 5 दिसंबर 2019 ।।
दैनिक जागरण आगरा के युवा पत्रकार मृत्युंजय शुक्ला कल से लापता थे. आज उनकी लाश मिली. आगरा के वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मिले क्षत विक्षत शव की शिनाख्त की गई. यह शव पत्रकार मृत्युंजय शुक्ला का निकला.
इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजन, मित्र, शुभचिंतक स्तब्ध हैं. पिता की मौत से दुखी बेटे द्वारा सुसाइड कर लेने की घटना की हर कोई चर्चा कर रहा है और परिवार पर आई इस दुख की घड़ी से निपटने की क्षमता देने की कामना ईश्वर से कर रहा है
मृत्युंजय अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे थे. 72 वर्ष के पिता के निधन के बाद उनकी याद में डिप्रेशन का शिकार हो जाना और फिर सुसाइड कर लेना… यह सुन कर सोच कर हर कोई हैरान है..