बलिया : सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर पलटा टेम्पू , अधेड़ की हुई मौत,आधा दर्जन घायल
सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर पलटा टेम्पू , अधेड़ की हुई मौत,आधा दर्जन घायल
बलिया 10 दिसम्बर 2019 ।। सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर भाटी चट्टी के समीप सवारियों से भरी टेंपो असंतुलित होकर पलट गया।जिससे उस पर सवार 55 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई।जबकि तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । इस दौरान सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।साथ टेम्पो व कार को कब्जे में ले लिया है।
नगरा मार्ग पर स्थित लखनापार चट्टी पर से एक टेम्पो दोपहर बाद सवारी बैठा कर सिकन्दरपुर आ रहा था। वह जैसे ही भाटी चट्टी के समीप पहुंचा कि उस दौरान सामने से तेज गति से एक कर आया जिसे टेम्पो चालक साइड दे ही रह था कि अजानक बीच मे दो कुत्ते आपस में लड़ते हुए सामने आ गए।जिन्हें बचने के प्रयास में असन्तुलित हो कर टेम्पो पलट गया।जिससे उस पर सवार रमेश राजभर पुत्र शिवगोविंद राजभर निवासी तिवारीपुर की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि विजय शंकर पाण्डेय (60 ) पुत्र हंस नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम सरनी,विक्रमा यादव 45 पुत्र रामसनेही यादव ग्राम मडई के टोला हथौज थाना खेजुरी,जानकी देवी 50 पत्नी रमेश राजभर ग्राम तिवारी पुर ,लक्ष्मी तिवारी 63 पत्नी स्वर्गीय सत्यानंद तिवारी निवासी ग्राम एकईल,दुर्गेश कुमार 18 पुत्र अवधेश राजभर नरही( मझौवा )थाना नगरा, मंगली देवी 45 पत्नी अवधेश राजभर निवासी नरही (मझौवा )थाना नगरा, एवं पूनम 42 पत्नी राजमंगल निवासी खलसर पुर नरही थाना नगरा घायल हो गए।दुर्घटना होते ही घायलों में कोहराम मच गया।इस दौरान मयूके पर इकट्ठा लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने विजयशंकर पाण्डेय,विक्रमा यादव ,जानकी देवी,लक्ष्मी तिवारी,दुर्गेश कुमार,मंगली देवी व पूनम को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बलिया 10 दिसम्बर 2019 ।। सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर भाटी चट्टी के समीप सवारियों से भरी टेंपो असंतुलित होकर पलट गया।जिससे उस पर सवार 55 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई।जबकि तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । इस दौरान सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।साथ टेम्पो व कार को कब्जे में ले लिया है।
नगरा मार्ग पर स्थित लखनापार चट्टी पर से एक टेम्पो दोपहर बाद सवारी बैठा कर सिकन्दरपुर आ रहा था। वह जैसे ही भाटी चट्टी के समीप पहुंचा कि उस दौरान सामने से तेज गति से एक कर आया जिसे टेम्पो चालक साइड दे ही रह था कि अजानक बीच मे दो कुत्ते आपस में लड़ते हुए सामने आ गए।जिन्हें बचने के प्रयास में असन्तुलित हो कर टेम्पो पलट गया।जिससे उस पर सवार रमेश राजभर पुत्र शिवगोविंद राजभर निवासी तिवारीपुर की मौक़े पर ही मौत हो गई।जबकि विजय शंकर पाण्डेय (60 ) पुत्र हंस नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम सरनी,विक्रमा यादव 45 पुत्र रामसनेही यादव ग्राम मडई के टोला हथौज थाना खेजुरी,जानकी देवी 50 पत्नी रमेश राजभर ग्राम तिवारी पुर ,लक्ष्मी तिवारी 63 पत्नी स्वर्गीय सत्यानंद तिवारी निवासी ग्राम एकईल,दुर्गेश कुमार 18 पुत्र अवधेश राजभर नरही( मझौवा )थाना नगरा, मंगली देवी 45 पत्नी अवधेश राजभर निवासी नरही (मझौवा )थाना नगरा, एवं पूनम 42 पत्नी राजमंगल निवासी खलसर पुर नरही थाना नगरा घायल हो गए।दुर्घटना होते ही घायलों में कोहराम मच गया।इस दौरान मयूके पर इकट्ठा लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने विजयशंकर पाण्डेय,विक्रमा यादव ,जानकी देवी,लक्ष्मी तिवारी,दुर्गेश कुमार,मंगली देवी व पूनम को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।