Breaking News

बलिया के ददरी मेला में घोटाला : मेला के भीतर मेला,नपा कर्मियों की मिलीभगत से घोटाला

बलिया के ददरी मेला में घोटाला : मेला के भीतर मेला,नपा कर्मियों की मिलीभगत से घोटाला

बलिया 3 दिसंबर 2019 ।। भीलों ने बांट लिये वन, राजा को खबर नही , यह कहावत ददरी मेला में चरितार्थ हुई है । यहां खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी लगाने के नाम पर मऊ जनपद के अखिलेश सिंह और बलिया के शर्मा ने नपा कर्मियों की मिलीभगत से लाखों रुपये कमा रहे है और नगर पालिका को एक पैसा नही मिल रहा है । यह घोटाला स्वयं नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने पकड़ा है । नगर पालिका कर्मियों से मिलकर मऊ के अखिलेश सिंह और बलिया के शर्मा जी जिलाधिकारी से ददरी मेला में खादी की प्रदर्शनी लगाने के लिये निःशुल्क आवंटन का आदेश ले लेते है और प्रदर्शनी लगाने के नाम पर जम्मू कश्मीर से लेकर देश के अन्य हिस्सों से आने वाली दुकानों से 9×9 फीट जमीन का 10 हजार रुपये वसूल करते है । इस बार लगभग 60 दुकानें लगायी गयी है , जिनसे लगभग 12 लाख की वसूली हुई बतायी जा रही है । जमीन का मुवावजा नगर पालिका दे, साफ सफाई नगर पालिका करे, सुरक्षा नगर पालिका दिलवाये और कमाई अखिलेश सिंह और शर्मा जी के साथ नपा कर्मी करे । जिलाधिकारी को गफलत में डालकर, वस्तु स्थिति को छुपाकर आदेश कराना जहां घोटाले की मंशा को दर्शाता है, वही सम्बंधित नपा कर्मी जिसने इसकी पैरवी की उसकी भी संलिप्तता को उजागर कर रहा है । अब देखना है नपा अध्यक्ष और जिलाधिकारी बलिया इस पर क्या कार्यवाही करते है । वह ! मेले के अंदर मेला ?