Breaking News

गोंडा : पत्रकारो और सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च ,डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, के लगाये नारे


 गोंडा : पत्रकारो और सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च  ,डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, के लगाये नारे

मनकापुर गोंडा 4 दिसंबर 2019 ।। हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुई जघन्य वारदात के विरोध में आरोपियों को फाँसी देने की माँग करते हुए यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन(उपजा)व  मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन के साथ समाजसेवीयों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी ।

 मनकापुर बाजार के सामाजिक संगठनों, युवाओं, व्यापारियों ने हाल में ही हैदराबाद में घटित डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसे अति संवेदनशील वारदात के प्रति अपनी संवेदना, विरोध, आक्रोश और न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला। मार्च में न्याय की माँग, आरोपियों को फांसी हो  स्लोगन लिखे बैनर लेकर चल रहे लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। कैंडल मार्च शहर में स्थित इलाहाबाद बैंक से गुमटी चौराहा तक निकाला गया।जिसमें दर्जनों युवाओं, समाजसेवियों, नागरिकों व बच्चों ने भाग लिया।कैंडल मार्च गुमटी चौराहे पर पहुंचकर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर  प्रियंका रेड्डी को नम आँखों से श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की।इस मौके पर उपजा महामंत्री श्रवण कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद में जिस प्रकार महिला चिकित्सक की नृशंस हत्या की गई है। उससे पूरा देश स्तब्ध है निश्चित तौर पर आज देश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है आज महिलाएं बच्चियां असुरक्षित है और उनमें भय का माहौल व्याप्त है। वहीं इमरान अहमद ने बलात्कारियों को धर्म के चश्मे से देखने वालों को वैचारिक विकलांगता बताते हुए कहा कि यदि लोग ऐसे बलात्कारियों को धर्म का चश्मा लगाकर देखते हैं तो लज्जा पर निर्लज्जता के साथ आगे भी हमले होते रहेंगे आज जरूरत है कि ऐसे मामलों में तेज न्यायिक प्रक्रिया के तहत इतने कड़े दंड का प्रावधान किया जाए कि बलात्कारियों की रूह भी ऐसे अपराध करने की सोचने भर से कांप उठे। वहीं मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष  मोहम्मद तौफीक ने कहा कि देश में एक प्रतिभावान महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है और फिर उसकी हत्या कर दी जाए फिर शरीर को आग के हवाले कर दिया जाए तो यह घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस मौके पर उपजा तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता, महामंत्री श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष जिताऊ राम मौर्या, तहसील मंत्री संतोष शुक्ला, संरक्षक माता प्रसाद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष इमरान अहमद,
मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार चौहान, मो गौश,सरोज मौर्या, फार्मासिस्ट फाउंडेशन गोण्डा ज़िला अध्यक्ष डॉ.नौशाद खाँन, अंजय पाठक, राहुल गुप्ता, हेमंत मिश्रा, साहब अली, आसिफ खाँन ब्लॉक उपाध्यक्ष अब्दुल रहीम, मुख्तार अली, राजेंद्र गुप्ता, मो अतीक, मोहम्मद तौफीक, देवेंद्र सोनी, अखिलेश गुप्ता, मोहम्मद सफीक, आरके नारद, कुलदीप सिंह(कराटे कोच)आदि लोग मौजूद रहे।