Breaking News

मझौवा बलिया : पाठ्येत्तर क्रिया कलापो से होता है छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास : डॉ गणेश पाठक

मझौवा बलिया : पाठ्येत्तर क्रिया कलापो से होता है छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास : डॉ गणेश पाठक







आज 23 दिसम्बर, 2019 ।। रविवार को गुरूकुल एकेडेमी मझौवाँ  का 7 वाँ वार्षिकोत्सव अत्यन्त ही धूम- धाम से मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि रहे अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
         इस वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , जिसकी आगंतुकों द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं खेलों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।
       बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए डा० गणेश कुमार पाठक ने कहा कि विद्यालय में किए जाने वाले विभिन्न पाठ्येतर क्रियाकलापों जैसे-खेल - कूद, गीत - संगीत, कला प्रदर्शन, निबन्ध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता आदि से बच्चों का समग्र विकास होता है। छोटे बच्चों को जिस साँचे में ढाल दिया जाय वो उसी साँचे में ढल जाते है, इस बहुत सोच समझकर बच्चों समग्र विकास हेतु कार्यक्रमों का निर्धारण करना चाहिए। कार्यक्रम ऐसे होने चाहिए , जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक , शैक्षिक एवं चारीत्रिक विकास हो सके। तभी उनका सर्वांगीण विकास होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
       समारोह में अनेक सम्मानित अतिथि गण, अनेक विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक सहित माताएँ - बहने उपस्थित रहीं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक संजय तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।