Breaking News

बलिया : यूपी में खिलाड़ियों के आएंगे अच्छे दिन :चन्द्रशेखर के नाम पर होगा स्पोट्र्स कालेज,सोहांव में होगी प्रदेश स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता


यूपी में खिलाड़ियों के आएंगे अच्छे दिन :चन्द्रशेखर के नाम पर होगा स्पोट्र्स कालेज,सोहांव में होगी प्रदेश स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता



बलिया 15 दिसम्बर 2019 ।। प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि यूपी में अब खिलाड़ियों के अच्छे दिन आएंगे। मंत्री उपेंद्र तिवारी संग खेल मैदानों का सर्वें करने के बाद स्टेडियम में उन्होंने प्रेसवार्ता की। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब ओलम्पिक में पदक पाने वाले खिलाड़ी को राजपत्रित अधिकारी पद पर नियुक्ति देगी। कहा कि ओलम्पिक में मात्र भाग लेने वाले खिलाडी को 10 लाख व एशियन गेम्स में भाग लेने वाले खिलाडी को पांच लाख प्रोत्साहन राशि देंगे। ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने पर छह करोड़, रजत पदक पर चार करोड़ व कांस्य लाने वाले को दो करोड़ देंगे। इसी प्रकार एशियन गेम्स में यह प्रोत्साहन राशि क्रमशः पचास लाख, बीस लाख व दस लाख है। खेल निदेशक आरपी सिंह ने यह भी बताया कि सरकारी नौकरियों में स्पोट्र्स कोटे की काफी सीटें खाली पड़ी हैं। अकेले यूपी पुलिस में तीन हजार सीटें खाली हैं। अब ऐसी सीटें शीघ्र भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हाॅस्टल सुविधा में हमने 26 वर्षों से चल रही व्यवस्था में बदलाव किया है।

अब चन्द्रशेखर के नाम पर होगा स्पोट्र्स कालेज

- खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि जिले में बन रहा स्पोट्र्स कालेज पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के नाम पर होगा। इसके नामकरण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है और इस पर अंतिम मुहर भी लग गयी है। मुख्यमंत्री जी ओर से इसका अप्रूवल भी हो गया है।
सोहांव में होगी प्रदेश स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता

 खेल निदेशक ने बताया कि जिले में भी बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं होंगी। जल्द ही सोहांव में प्रदेश स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता होगी, जिसमें सभी 18 मण्डल की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता की सारी व्यवस्था खेल विभाग देखेगा। इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिले में खेल के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाने व प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास होगा।