Breaking News

मलेशिया में स्‍वर्ण पदक जीतकर लौटीं एथलीट नीलू मिश्रा का बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्‍वागत :तिरंगा का मान विश्व स्तर पर बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास करूँगी : नीलू मिश्रा

मलेशिया में स्‍वर्ण पदक जीतकर लौटीं एथलीट नीलू मिश्रा का बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्‍वागत :तिरंगा का मान विश्व स्तर पर बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास करूँगी : नीलू मिश्रा
ए कुमार

वाराणसी 12 दिसम्बर 2019 ।।  मलेशिया में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा बुधवार की दोपहर लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया ।  स्‍वागत करने के लिए परिजनों के अलावा वाराणसी के खिलाड़ी और एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे । परिसर में पहुंचे लोगों ने नीलू को फूल और मालाओं से लाद दिया, वहीं लोगों ने नीलू को भारत वापसी पर मिठाई खिलाकर बधाई भी दी । इस दौरान नीलू मिश्रा ने भी अपने शुभचिंतकों और देश वासियों के समर्थन पर आभार जताया ।
वाराणसी वापस लौटने पर मीडिया से बातचीत पर नीलू मिश्रा ने कहा कि मेरे मन में पहले दिन से ही था कि देश के लिए इस बार भी पदक जीतना ही है । वाराणसी से आयोजन स्‍थल तक पहुंचने में लगभग 26 घण्टे तक की यात्रा करनी पड़ी थी । पहुंचने पर वहां काफी बारिश भी हो रही थी इस वजह से प्रैक्टिस का मौका भी कम ही मिल सका । हालांकि प्रतियोगिता के दौरान मेरा प्रदर्शन काफी शानदार रहा । यही शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा |