Breaking News

रसड़ा बलिया : कोलकता मिष्ठान भण्डार पकवाइनार पर घट तौली में बाट माप विभाग ने की कार्यवाही, मचा हड़कम्प

रसड़ा बलिया : कोलकता मिष्ठान भण्डार पकवाइनार पर घट तौली में बाट माप विभाग ने की कार्यवाही, मचा हड़कम्प

बलिया 16 दिसंबर 2019: रसड़ा में शुक्रवार को बाप माप विभाग की कार्यवाही देखने को मिली । स्थानीय पकवाईनार चट्टी स्थित फर्म कोलकता मिष्ठान भण्डार पर एक कीलो मिठाई की विक्री पर डिब्बे सहित मिठाई का वजन 1•046 कीलो ग्राम पाया गया जहां खाली डब्बे का वजन 90 ग्राम था इस प्रकार मिठाई की विक्री में कूल 44 ग्राम का घालमेल पाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुवे बाप माप निरिक्षक गया प्रसाद ने 10000 हजार रूपये की पेनल्टी लगाकर आगे से ऐसा कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी ।

बाप माप अधिकारी गया प्रसाद ने कहा कि अगर कोई भी मिठाई की दुकान वाला और डब्बे सहित मिठाई तौलकर बेचते हुवे पाया गया तो उनपर कार्यवाही होगी । उन्होंने सभी लोगो से अपील किया कि कोई भी सामान खरीदते समय यह ध्यान रखे कि दुकानदार तौल सही दे व मिठाई के डब्बे को उसके साथ न जोड़े ।
उक्त अवसर पर गया प्रसाद बाप माप विभाग निरीक्षक साथ मे सत्येन्द्र सिंह राम जी पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहें ।