Breaking News

देवरिया : तीन दिवसीय पथरदेवा महोत्सव का शनिवार को हुआ शुभारंभ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के न आने पर मंत्री सूर्यप्रताप शाही व जयप्रकाश निषाद ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, कृषि मत्स्य पशुधन आयुष्मान भारत सम्बन्धी दी जा रही है लाभदायक जानकारियां


 तीन दिवसीय पथरदेवा महोत्सव का शनिवार को हुआ शुभारंभ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के न आने पर मंत्री सूर्यप्रताप शाही व जयप्रकाश निषाद ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, कृषि मत्स्य पशुधन आयुष्मान भारत सम्बन्धी दी जा रही है लाभदायक जानकारियां
कुलदीपक पाठक




देवरिया 22 दिसम्बर 2019 ।। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के लिये पलक पांवड़े बिछाये देवरिया जनपद के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को शनिवार के दिन पथरदेवा महोत्सव में न आने की खबर से काफी मायूसी हुई । बता दे कि आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज मे तीन दिवसीय विराट कृषि एवं स्वास्थ्य मेले की तैयारी विगत एक हफ्ते से चल रही थी । जिले के सारे अफसरों ने पूरी ताकत किसान मेल/ पथरदेवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए झोक दी थी,क्योकि इस मेले का उद्घाटन डीप्टी सीएम केशव मौर्या को करना था परन्तु  उनके नही आने से पूरा मेला जहां फिका पड़ा दिखाई दिया वही उनके न आने की खबर से भाजपा के जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं  मे भी निराशा दिखी  बताते चले कि शनिवार को इस मेले का पहला दिन था । पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन डिप्टी सीएम केशव मौर्य के न आने से इस कार्यक्रम के दौरान अधिकाशं कुर्सियां खाली दिखी । आप को बता दे कि सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और प्रदेश सरकार मे कृषि मंत्री है । इन्होंने इस मेले में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रखा था एक डिप्टी सीएम को उद्घाटन में आना था और एक समापन के दिन  आने वाले हैं।

डिप्टी सीएम के न आने पर तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि पशुधन मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद  एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर 1979.29 लाख की लागत से लगभग 29.23 कि0मी0 की सडक निर्माण के कार्य परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर शिलालेख के अनावरण के साथ अतिथि श्री निषाद, कृषि मंत्री श्री शाही एवं सदर विधायक जन्मेजय सिंह के द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय के 12 छात्र एवं छात्राओं में स्वेटर का भी वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। 
कृषि मंत्री श्री शाही ने आज के आयोजित इस बृहद मेले के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मेले में लगे विभिन्न स्टाल के बारे में बताया। कहा कि इस मेले  मे चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा अपनी सेवाये दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने सहित अन्य सभी संचालित योजनाओं का लाभ पहुॅचाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे कृषि विभाग एवं कृषि से जुडे अन्य विभागो द्वारा अपने विभिन्न नवीनतम तकनीकों एवं निवेशो तथा यंत्रो की प्रदर्शनी लगायी गयी है। कृषको को इसकी जानकारी दी जा रही है। आवश्यकता है इसका लाभ उठाने की तथा कृषि में इन जानकारियों को उपयोग में लाये जाने की, जिससे कि उनका उत्पादन व आय बढ सके।
        पशुधन राज्यमंत्री श्री निषाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानो के उत्थान एवं उनका आय बढाने के लिये कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार योजनाये चलायी गयी है, इस मेले के माध्यम से अच्छी जानकारी सरल तरीके से दिये जाने के लिये कार्य किया जा रहा है। दुग्ध, बकरी पालन सहित कृषि के अन्य आयामों में भी कार्य किया जा रहा है। इसे कृषक अपनाये तो निश्चित ही उनका उत्थान होगा तथा प्रदेश व देश समृद्वशाली होगा। उन्होने लोगो से इस मेले का लाभ उठाये जाने पर बल दिया।
           
        आयोजित इस मेले में जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा कृषि मंत्री श्री शाही, राज्यमंत्री श्री निषाद, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने सदर विधायक जन्मेजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह आदि को बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान कृषि निवेशो एवं स्वास्थ्य व अन्य विकास विभागो से जुडे लगभग 100 स्टाले लगायी गयी थी तथा अपनी योजनाओं पर आधारित बुकलेट वितरण के साथ ही उसकी जानकारी लोगो में दी गयी। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीको की भी जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया। संचालन मन्जू पाण्डेय ने किया तथा मुन्ना लाल यादव एवं अन्य सांस्कृतिक दलो द्वारा लोकगीत आदि प्रस्तुत किया गया। जादू प्रदर्शन के द्वारा कृषि आधारित योजनाओं को वर्णित करने का भी प्रयास जादूगर की टीम द्वारा किया गया। भाजपा के सांस्कृति प्रकोष्ठ के गायक प्रमोद कुमार यादव द्वारा जय जवान जय किसान आधारित लोकगीत गाया गया।
       इस दौरान अतिथियों द्वारा सभी स्टालो का अवलोकन किया। तथा बाल विकास योजना के तहत गोदभरायी का कार्यक्रम, इसके तहत गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक फल की टोकरी प्रदान की गयी।
         उल्लेखनीय है कि यह मेला 22 व 23 दिसम्बर को भी आयोजित रहेगा। कृषक व जन सामान्य इस मेले में आकर इसका लाभ उठाये तथा 22  विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सक  उपस्थित रह कर लोगो का इलाज करेगें। आमजन से अपेक्षा की गयी कि इस अवसर का लाभ उठाये और अपने बीमारी का इलाज रोग विशेषज्ञो से कराये। 
        इस अवसर पर नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति बिजेन्द्र सिंह, निदेशक सांख्यिकीय विनोद सिंह, कृषि वैज्ञानिक हरिनाम सिंह, पदमश्री से सम्मानित कृषक रामशरण वर्मा, प्रगतिशील कृषक अमरेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मा यादव, शैलेश मणि, किसान मोर्चा के संजय तिवारी, ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, पूर्व भाजपाध्यक्ष महेन्द्र यादव, उप निदेशक कृषि डा0ए0के0मिश्र, अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 कमल किशोर, जितेन्द्र प्रताप राव सहित अन्य गणमान्य जन, कृषक आदि मौजूद रहे।