Breaking News

देवरिया : रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , तीन नकली नोट बनाने वाले अभियुक्तों को नकली नोटों के साथ किया गिरफ्तार

देवरिया : रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,
तीन नकली नोट बनाने वाले अभियुक्तों को नकली नोटों के साथ किया गिरफ्तार
कुलदीपक पाठक



देवरिया 5 दिसंबर 2019 ।।जनपद के रामपुर कारखाना पुलिस को बड़ी  सफलता हाथ लगी है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने प्रेसवार्ता के दौरान करते हुए कहा कि गुरुवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रामपुर कारखाना थाने की पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी ।इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि बाइक सवार तीन युवक बेलवनिया बाजार में दुकानों पर घूमकर जाली नोट बदलने की बातचीत कर रहे हैं।  तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबन्दी कर तीनों युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया । इनके पास से बांड पेपर पर छपे 49900 के सौ-सौ के नकली नोट और 1950 रुपये के जाली नोट व 671 रुपये का भारतीय मुद्रा एवं लैपटॉप बरामद किया गया ।पकड़े गये युवकों ने अपना नाम धर्मेंद्र, संदीप, सन्नी बताया जो जिले के रूद्रपुर और रामपुर कारखाना थाने के रहने वाले हैं । इन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। वहीं पकड़े गये एक युवक ने बताया कि यह कार्य गांव के कुछ दबंगों द्वारा मुझसे कराया जाता था। पुलिस इसके बयान के आधार पर जांच में जुट गई है ।