Breaking News

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक पाने वालो में मेधावी बेटियों का दबदबा


बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 
स्वर्ण पदक पाने वालो में मेधावी बेटियों का दबदबा

बलिया 12 दिसम्बर 2019 ।। जेएनसीयू के पहले दीक्षांत समारोह में 27 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिला। इसमें एमकाम में नूर अफ्सां, एमएड में बिन्दू कुमारी, एमए प्राचीन इतिहास में प्रीति यादव, एमए अर्थशास्त्र में ज्योति गुप्ता, एमए शिक्षाशास्त्र में रेश्मा परवीन, एमए अंग्रेजी में पूजा वर्मा, एमए हिंदी में निधि पटेल, एमए भूगोल में सुगंती शर्मा, एमए मध्यकालीन इतिहास में सुंदरम सोनी, एमए गृह विज्ञान में शिवानी राय, एमए गृह विज्ञान (मानव विकास) में सीमा चक्रवर्ती, एमए सैन्यविज्ञान में आकांक्षा सिंह, एमए राजनीतिविज्ञान में प्रगति तिवारी, एमए मनोविज्ञान में मधु, एमए संस्कृत में मनीष तिवारी, एमए समाजशास्त्र में स्नेहलता, एमए उर्दू में फौजिया खातून, एमएससी बाॅयो टेक्नालाॅजी में दिव्यानी भारद्वाज, एमएससी वनस्पतिविज्ञान में रश्मि चैधरी, एमएससी रसायन विज्ञान में प्रियंका यादव, एमएससी गणित में मधु तिवारी, एमएससी जन्तु विज्ञान में मुन्ना यादव, एमएससी कृषि अर्थशास्त्र में मनीषा सिंह, एमएससी कृषि रसायन व मृदा विज्ञान में दीपिका मौर्य, एमएससी अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन में अंकुर सिंह, बीएड में पूजा गुप्ता, बीपीएड में बैजनाथ कुमार को स्वर्ण पदक मिला।

4035 को मिली उपाधि, इसमें 2682 छात्राएं

बहुद्देश्यीय सभागार में हुए जननायक चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में 4035 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। इसमें 1353 छात्र व 2682 छात्राएं हैं। वहीं 27 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया, जिनमें सर्वाधिक 24 छात्राएं शामिल थीं। राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।