Breaking News

वाराणसी SSP के गोपनीय नंबर पर अबतक 92 लोगों ने की शिकायत, तीन पुलिसकर्मि‍यों पर गि‍री गाज

वाराणसी SSP के गोपनीय नंबर पर अबतक 92 लोगों ने की शिकायत, तीन पुलिसकर्मि‍यों पर गि‍री गाज
ए कुमार

वाराणसी 7 दिसंबर 2019 ।। युवा एवं तेज़ तर्रार आईपीएस प्रभाकर चौधरी के वाराणसी में एसएसपी पद संभालते ही उन्होंने साफ किया था कि थाने में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। इसके बाद उन्होंने आम जनता के लिए थाने पर भ्रष्टाचार सम्बन्धी गोपनीय शिकायत के लिए एक व्हाट्सप्प नंबर 7897532425 जारी किया था।।

इस मोबाइल नंबर पर पांच दिसंबर तक जनता के माध्यम से 92 शिकायत दर्ज कराई गयी है, जिसमे फोटो और वीडियो भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया गया है। अब तक पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पर जाँच में सही पाये जाने पर 3 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।।

इस सम्बन्ध में एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी रिकार्ड के अनुसार गोपनीय नम्बर 7897532425 पर 5 दिसंबर तक जनता के माध्यम से

जमीन सम्बन्धित कुल मामले- 08
पुलिस कर्मचारियों द्वारा पैसे लेने की शिकायत- 03
प्राइवेट आदमी द्वारा अवैध वसूली सम्बन्धित- 02
थाने के कारखास सम्बन्धित मामले- 03
यातायात सम्बन्धित मामले- 06
अवैध ऑटो स्टैण्ड/पार्किंग सम्बन्धित मामले- 08
अवैध शराब अड्डा/शराब/गांजा आदि खरीद-बिक्री सम्बन्धित मामले- 06
हुक्काबार सम्बन्धित मामले- 03
डाक्टर व अस्पताल कर्मी के लापरवाही के संबंध में- 03
अवैध खनन सम्बन्धित मामले- 04
पासपोर्ट वेरिफिकेशन सम्बन्धित मामले-02
चोरी के मामले- 03
रात में अधिक अवाज में डीजे बजाना- 03
घरेलू हिंसा एवं महिला सम्बन्धित मामले- 05
पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यहार के संबंध में- 03
वाहन दुर्घटना सम्बन्धित- 04
साइबर अपराध सम्बन्धित- 05
थाने पर पंजीकृत मुकदमें की विवेचना में लापरवाही के सम्बन्ध में- 03
पड़ोसियों के झगड़े के सम्बन्ध में- 03
मारपीट/जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में- 07
सीसीटीवी कैमरे के लगवाने सम्बन्धित-05
नशीला पदार्थ खिलाने के संबंध में- 03
कुल-92 शिकायत प्राप्त हुई है।
चूंकि उक्त नंबर पर प्राप्त सूचनाओं का विवरण नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह परम गोपनीय एवं किसी व्यक्ति की सुरक्षा से सम्बन्धित विषय है। ऐसी सूचनाओं को बंद एवं गोपनीय लिफाफों में भेजकर अन्य स्रोतो से जाँच कराकर यथोचित कार्रवाई की गयी है। अब तक पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पर जाँच में सही पाये जाने पर 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जनता से बिना डरे इस व्हाट्सअप नं0-7897532425 पर ऐसी ही गोपनीय सूचनायें देते रहने की अपील की। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आप लोगों के सहयोग एवं सूचनाओं से भ्रष्टाचार एवं अन्य अपराधों में प्रभावी रोक लगेगी।।