Breaking News

गंगा जागरूकता अभियान : अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया ने भी प्रभातफेरी निकाल किया लोगो को जागरूक

गंगा जागरूकता अभियान : अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया ने भी प्रभातफेरी निकाल किया लोगो को जागरूक
डॉ सुनील ओझा






दुबेछपरा बलिया 24 जनवरी 2020 ।। अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया के छात्र/छात्राओं ने गंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाला जिसको प्राचार्य  डॉ गौरीशंकर द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता के क्रम में  दुबेछपरा,गोपालपुर,उदई छपरा एवं प्रसाद छपरा में गंगा सफाई अभियान एवं निर्मल गंगा, जल संरक्षण पर प्रभात फेरी एवं नुक्कड़ सभा कर लोगो को प्रेरित किया।शुभारम्भ रोवर्स रेंजर्स के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामबिहारी श्रीवास्तव के अगुआई में किया गया।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने जागरूकता रैली में अपनी सहभागिता देते हुए गंगा की निर्मलता एवं जल संरक्षण रैली में छात्र/छात्राओं का उत्साह बर्धन किया ।छात्रों के गगन भेदी नारो जिसमे" देश धर्म से नाता है,गंगा हमारी माता है" पर क्षेत्रीय लोगो ने बच्चों के साथ खुशी जाहिर की ।रैली में डॉ शिवेश रॉय, संजय मिश्र, डॉ सुनील कुमार ओझा,डॉ शैलेन्द्र राय,ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ ऋषि विवेकधर तथा राजू कुमार सिंह और संतोष कुमार मिश्र ,ओमप्रकाश सिंह,सुभाष सिंह,विजय कुमार के साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई।