Breaking News

राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत, प्रयागराज द्वारा शीत कालीन विद्यालय का आयोजन सम्पन्न :ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने के एक विशिष्ट माध्यम -प्रो0 के उत्तम

राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत, प्रयागराज द्वारा शीत कालीन विद्यालय का आयोजन सम्पन्न :ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने के एक विशिष्ट माध्यम -प्रो0 के उत्तम

इससे पहले ऐसा अनुभव कभी नहीं मिला- डॉ मदन गोपाल मिश्रा


प्रयागराज 7 जनवरी 2020 ।। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत प्रयागराज द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीत कालीन विद्यालय का आयोजन 2 जनवरी से 7 जनवरी तक किया गया। इस आयोजन में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, आदि तथा प्रयागराज व कौशाम्बी से लगभग 200 विद्यार्थियों तथा उनके साथ उनके शिक्षकों ने भी प्रतिभागिता की।
इस शीतकालीन विद्यालय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना तथा नवीनतम वैज्ञानिक जानकारियों से अवगत कराना था। इस आयोजन में छात्रों ने व्याख्यान तथा प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय, भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज की प्रयोगशालाओं में स्वयं प्रयोग कर के देखा साथ ही आंनद भवन संग्रहालय आदि में भ्रमण किया।
इस आयोजन का समापन समारोह नासी के सभागार में आयोजित किया गया। अकादमी के महासचिव प्रोफेसर सत्यदेव ने स्वागत भाषण में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा दिए गए ज्ञान परक व्ययाख्यानों की प्रशंसा करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित शिक्षा कार्यक्रमों की चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान नासी विज्ञान संचार कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर श्याम लाल श्रीवास्तव ने अध्यक्षता भाषण में अकादमी द्वारा संचालित विज्ञान संचार कार्यक्रम की भूमिका के बारे में चर्चा की। शीतकालीन विद्यालय के संयोजक प्रोफ़ेसर यूसी श्रीवास्तव ने 6 दिनों तक आयोजित कार्यक्रम का विश्लेषण किया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर के उत्तम ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने के एक विशिष्ट माध्यम हैं। प्रोफेसर उत्तम ने सभी प्रतिभागियों को अपने प्रयोगशाला में आने तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों जैसे सीएवी इंटर कॉलेज के डॉक्टर मदन गोपाल मिश्रा ने अपने अनुभव में बताया कि कार्यक्रम में कुछ विशेषज्ञ जैसे प्रोफेसर डॉ रुपेश त्रिपाठी द्वारा गणित को सरल तरीके से बताया गया कि इससे पहले ऐसा अनुभव कभी नहीं मिला। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया जिस में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।अकादमी द्वारा प्रोफेसर एच सी खरे मेमोरियल स्वर्ण पदक सुब्रत पांडे सी ए वी इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं प्रोफेसर यू एस श्रीवास्तव मेमोरियल स्वर्ण पदक आर्यमान गोयल महर्षी पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज को दिया गया। अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का आकलन किया गया जिसमें प्रथम स्थान अमीर पांडे महर्षी पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज द्वितीय स्थान रजत राणा गर्ल कॉलेज बरोत बागपत एवं तृतीय स्थान उत्कर्षिनी तिवारी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रतापगढ़ दिया गया विशेष प्रतिभा सम्मान हिमांशु सिंह कमला नेहरू स्कूल आफ एजुकेशन सुलतानपुर अंशिका यादव श्री महा पब्लिक स्कूल प्रयागराज आकाश गुप्ता महर्षी पतंजलि विद्या मंदिर गंगा गुरुकुलम प्रयागराज अंबुज गंगा इंटर कॉलेज बाबूरा बसही प्रयागराज श्रेया आर्य खेल गांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज आदर्श सिंह संगम इंटरनेशनल कॉलेज प्रतापगढ़ मेघा जैन ग्लोबल स्कूल बरोत बागपत अमित यादव खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज आयुषी राय एमवी कन्वेंट इंटर कॉलेज सुलेम सराय सारिका जैन ग्लोबल स्कूल बरोत बागपत को दिया गया। अंत में आए हुए सभी छात्रों अध्यापकों एवं अतिथियों के प्रति आभार अकादमी के सहायक कार्यकारी सचिव संतोष शुक्ल ने व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया।