बलिया से बड़ी खबर : माध्यमिक शिक्षा में हुए 1 अरब से ज्यादे के घोटाले की बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : तीन दिनों से बलिया में कगजतात खंगाल रही है ईओडब्ल्यू की टीम,डीआईओएस भी संदेह के घेरे में
बलिया से बड़ी खबर : माध्यमिक शिक्षा में हुए 1 अरब से ज्यादे के घोटाले की बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : तीन दिनों से बलिया में कगजतात खंगाल रही है ईओडब्ल्यू की टीम,डीआईओएस भी संदेह के घेरे में
मधुसूदन सिंह
बलिया 14 जनवरी 2020 ।। बलिया के 91 सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी नियुक्तियों के सहारे स्थायी कर्मियों के जीपीएफ़ खाते के पैसे को मिलीभगत से वेतन के रूप में आहरित करके 1 अरब से अधिक के घोटाले की खबर बलिया एक्सप्रेस द्वारा कड़ियों में प्रकाशित करने का असर दिखने को मिला है । विगत तीन दिनों से ईओडब्ल्यू की टीम बलिया के डीआईओएस कार्यालय में कागजातों का निरीक्षण कर रही है । बता दे कि 27 दिसम्बर 2018 को शासन से 27 व्यक्तियों जिनकी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मी के रूप में नियुक्ति को जांच में अनियमित/फर्जी तरीके से पाया गया था, से वेतन के रूप आहरित सरकारी धनराशि की रिकवरी का आदेश आया था, जिसको बलिया के डीआईओएस कार्यालय में दबा दिया गया था । बलिया एक्सप्रेस ने जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उजागर किया तो दुबारा 27 दिसम्बर 2019 को शासन ने रिकवरी का आदेश भेजकर 7 दिनों में रिकवरी करके सूचित करने का आदेश दिया । पर धन्य है बलिया के डीआईओएस भास्कर मिश्र जिन्होंने रिकवरी तो नही की, अलबत्ता सभी आरोपियों का दिसम्बर 2019 का वेतन जरूर दे दिया । अब देखना है कि जांच टीम कौन सी कार्यवाही करके वापस जाती है । साथ ही यह भी देखना है कि कही यह भी जांच पिछली कई जांचों की तरह/दर्ज एफआईआर की तरह कागजो में ही न सिमट कर रह जाय ?