बलिया : बांसडीह पुलिस को मिली सफलता, 10- 10 हजार रुपए के इनामिया 02 वाँछित अपराधियो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बलिया : बांसडीह पुलिस को मिली सफलता, 10- 10 हजार रुपए के इनामिया 02 वाँछित अपराधियो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बांसडीह बलिया 17 जनवरी 2020 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 17 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना बांसडीह मय हमराह, उ0नि0 चक्रपाणि मिश्रा, उ0नि0 अजय कुमार यादव की टीम को मुखबिर की सूचना पर दो इनामिया अपराधियो को पकड़ने में कामयाबी मिली है । दोनो पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है । सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने मैरीटार चौराहे के पास गुमटी के पास खड़े दो व्यक्ति जो पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास किये ,को आवश्यक बल प्रयोग कर चौराहे से बेरुआरबारी रोड़ पर समय 08.30 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1. फेकू तुरहा पुत्र सत्यम उर्फ सत्यनरायण तुरहा तथा दूसरे ने अपना नाम 2. कन्हैया राम उर्फ ब्यास पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी सुल्तानपुर थाना बाँसडीह बलिया बताया। दोनों अभियुक्त मु0अ0सं0 406/19 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर बलिया में वाँछित / पुरष्कार घोषित हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः
1. फेकू तुरहा पुत्र सत्यम उर्फ सत्यनरायण तुरहा निवासी सुल्तानपुर थाना बाँसडीह बलिया ।
2. कन्हैया राम उर्फ ब्यास पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी सुल्तानपुर थाना बाँसडीह बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना बांसडीह मय हमराह।
2. उ0नि0 श्री चक्रपाणि मिश्रा थाना बांसडीह बलिया।
3. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना बांसडीह बलिया।
बांसडीह बलिया 17 जनवरी 2020 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 17 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना बांसडीह मय हमराह, उ0नि0 चक्रपाणि मिश्रा, उ0नि0 अजय कुमार यादव की टीम को मुखबिर की सूचना पर दो इनामिया अपराधियो को पकड़ने में कामयाबी मिली है । दोनो पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है । सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने मैरीटार चौराहे के पास गुमटी के पास खड़े दो व्यक्ति जो पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास किये ,को आवश्यक बल प्रयोग कर चौराहे से बेरुआरबारी रोड़ पर समय 08.30 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1. फेकू तुरहा पुत्र सत्यम उर्फ सत्यनरायण तुरहा तथा दूसरे ने अपना नाम 2. कन्हैया राम उर्फ ब्यास पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी सुल्तानपुर थाना बाँसडीह बलिया बताया। दोनों अभियुक्त मु0अ0सं0 406/19 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर बलिया में वाँछित / पुरष्कार घोषित हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः
1. फेकू तुरहा पुत्र सत्यम उर्फ सत्यनरायण तुरहा निवासी सुल्तानपुर थाना बाँसडीह बलिया ।
2. कन्हैया राम उर्फ ब्यास पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी सुल्तानपुर थाना बाँसडीह बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना बांसडीह मय हमराह।
2. उ0नि0 श्री चक्रपाणि मिश्रा थाना बांसडीह बलिया।
3. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना बांसडीह बलिया।