बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : 10 दिन बाद जागा बिजली विभाग ,जिला अस्पताल की 24 घण्टे बिजली सप्लाई करने वाली केविल का मरम्मत कार्य शुरू
बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : 10 दिन बाद जागा बिजली विभाग ,जिला अस्पताल की 24 घण्टे बिजली सप्लाई करने वाली केविल का मरम्मत कार्य शुरू
बलिया 22 जनवरी 2020 ।। लगभग 10 दिनों से केविल में फाल्ट के चलते जिला अस्पताल की 24 घण्टे बिजली सप्लाई देने वाली केविल के खराब हो जाने के बाद बाधित हुई सप्लाई के आज शुरू हो जाने का अंदेशा हो गया है । इसकी रिपेयरिंग का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया है । बता दे कि विगत 10 दिनों से अस्पताल को सीधे सप्लाई देने वाली केविल में फाल्ट आ जाने के कारण अस्पताल की आवश्यक सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है । आलम यह है कि एक साथ डिजिटल एक्सरे और सिटी स्कैन की मशीन के नही चलने से जहां मरीजो का समय से इलाज नही हो पा रहा है , वही अस्पताल को इन सेवाओं को चलाने के लिये जेनरेटर को चलाना पड़ रहा है जिसमे अब तक लगभग 1 लाख रुपये का डीजल लग चुका है । सीएमएस जिला अस्पताल डॉ बीपी सिंह के बार बार फोन करने, लिखित शिकायत के बाद भी जब बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद नही टूट रही थी तो बलिया एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रकाशित कर प्रशासनिक अधिकारियों तक यह बात पहुंचायी तब जाकर यह कार्य शुरू हुआ है ।
यह भी बता दे कि बिजली विभाग ने जिला अस्पताल के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी भी किया है । जिला अस्पताल तक दो केविलो के सहारे बिजली सप्लाई देने के नाम पर लगभग 1 करोड़ 32 लाख की रकम जमा कराने के बाद भी एक ही केबिल से सप्लाई दी जा रही है । जबकि कहा यह गया था कि एक केविल अतिरिक्त रहेगा और जब भी सप्लाई वाले केविल में फाल्ट आएगी , दूसरे केविल से सप्लाई शुरू करके फाल्ट दूर कर ली जाएगी, इससे बिजली की आपुर्ति में कोई बाधा नही आएगी । यह शिकायत पूर्व के बलिया के प्रभारी मंत्री/ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भी की गई थी लेकिन बिजली विभाग ने आज तक दूसरा केविल नही डाला , जिसका नतीजा यह है कि 10 दिनों से अस्पताल की बिजली आपूर्ति प्रभावित है ।
बलिया 22 जनवरी 2020 ।। लगभग 10 दिनों से केविल में फाल्ट के चलते जिला अस्पताल की 24 घण्टे बिजली सप्लाई देने वाली केविल के खराब हो जाने के बाद बाधित हुई सप्लाई के आज शुरू हो जाने का अंदेशा हो गया है । इसकी रिपेयरिंग का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया है । बता दे कि विगत 10 दिनों से अस्पताल को सीधे सप्लाई देने वाली केविल में फाल्ट आ जाने के कारण अस्पताल की आवश्यक सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है । आलम यह है कि एक साथ डिजिटल एक्सरे और सिटी स्कैन की मशीन के नही चलने से जहां मरीजो का समय से इलाज नही हो पा रहा है , वही अस्पताल को इन सेवाओं को चलाने के लिये जेनरेटर को चलाना पड़ रहा है जिसमे अब तक लगभग 1 लाख रुपये का डीजल लग चुका है । सीएमएस जिला अस्पताल डॉ बीपी सिंह के बार बार फोन करने, लिखित शिकायत के बाद भी जब बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद नही टूट रही थी तो बलिया एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रकाशित कर प्रशासनिक अधिकारियों तक यह बात पहुंचायी तब जाकर यह कार्य शुरू हुआ है ।
यह भी बता दे कि बिजली विभाग ने जिला अस्पताल के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी भी किया है । जिला अस्पताल तक दो केविलो के सहारे बिजली सप्लाई देने के नाम पर लगभग 1 करोड़ 32 लाख की रकम जमा कराने के बाद भी एक ही केबिल से सप्लाई दी जा रही है । जबकि कहा यह गया था कि एक केविल अतिरिक्त रहेगा और जब भी सप्लाई वाले केविल में फाल्ट आएगी , दूसरे केविल से सप्लाई शुरू करके फाल्ट दूर कर ली जाएगी, इससे बिजली की आपुर्ति में कोई बाधा नही आएगी । यह शिकायत पूर्व के बलिया के प्रभारी मंत्री/ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भी की गई थी लेकिन बिजली विभाग ने आज तक दूसरा केविल नही डाला , जिसका नतीजा यह है कि 10 दिनों से अस्पताल की बिजली आपूर्ति प्रभावित है ।