Breaking News

डीएम बलिया ने 1000 गरीबो को ओढ़ाया कम्बल, समाजसेवी अक्षय सिंह व उनकी जज पुत्री के द्वारा दिया गया था कम्बल

 डीएम बलिया ने 1000 गरीबो को ओढ़ाया कम्बल, समाजसेवी अक्षय सिंह व  उनकी जज पुत्री के द्वारा दिया गया था कम्बल









दुबहड़ बलिया 15 जनवरी 2020 ।। क्षेत्र के घोड़हरा गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में बुधवार के दिन जिलाधिकारी ने लगभग एक हजार गरीब एवं असहाय  लोगों में  कम्बल का वितरण किया। घोड़हरा निवासी समाजसेवी अक्षय सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने कहा कि सच्चा समाजसेवी वही है जो  लोगो की पीड़ा समझकर उसे दूर करने का प्रयास करें। इस नेक एवं सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने अक्षय सिंह एवम उनकी पुत्री सिविल जज स्वर्णमाला सिंह की सराहना की। कहा कि इस गांव के लोगो को खासकर बच्चों को स्वर्णमाला से सीख लेनी चाहिए, जो इसी गांव में पढ़ी लिखी और इस मुकाम पर पहुँच कर आज देश की सेवा कर रही हैं। आज भी इनका लगाव गांव से बना हुआ है और अपने गाँव के बारे में सोच रही है। व्यक्ति अपने प्रयासों से भले ही ऊंचाई पर पहुंच जाए लेकिन अपने गांव और जमीन से लगाव रखे उसी व्यक्ति को महान कहा जाएगा। क्योंकि आज के समय में व्यक्ति निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। उसमें अगर कोई व्यक्ति समाज के लिए भी सोच रखें तो वह निश्चित रूप से प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शी है। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल घोड़हरा के छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवम पूर्व प्रधानाचार्य रामानन्द पांडेय  ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान   सिविल जज स्वर्णमाला सिंह ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, छोटेलाल तिवारी, रमेश उपाध्याय, माधव जी सिंह, जहीर खा, जितेंद्र सिंह, शब्बीर खा, शीला सिंह, परमानंद चौधरी, सन्तोष यादव, अशोक सिंह, रामलखन सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, गुलाम रसूल रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख महेशानन्द गिरी, संचालन विद्यासागर गुप्ता एवं आभार प्रकट प्रधानाध्यापिका शीला सिंह ने किया ।