Breaking News

वाराणसी : कक्षा एक से इंटर तक की स्कूल/कॉलेज 11 जनवरी तक बंद रहेंगे ?

कक्षा एक से इंटर तक की स्कूल/कॉलेज 11 जनवरी तक बंद रहेंगे ?

वाराणसी 8 जनवरी 2020 ।। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वर्तमान में चल रही शीतलहर व बारिश के दृष्टिगत रखते हुए जनपद वाराणसी के समस्त यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा, सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों की कक्षा-12 तक की कक्षाएं, सभी आंगनवाड़ी केंद्र व कस्तूरबा गांधी विद्यालय 11 जनवरी, 2020 तक बंद किए जाने के आदेश वायरल है। इसमे कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा/ प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व से निर्धारित है तो वो यथावत चलेंगी। जिलाधिकारी के हवाले से इस वायरल न्यूूूज में यह भी बताया गया है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों हेतु जारी किए जा रहे हैं। अध्यापक/कर्मचारी अपने शासन/विभाग/प्रबंधन द्वारा सौपे गए शिक्षण कार्यों के अलावा यथा आवश्यक कार्य नियमित रूप से 9=00 बजे से अपराहन 3=00 बजे के मध्य उपस्थित होकर करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जबकि 7.40 बजे के बाद जिलाधिकारी वाराणसी ने ट्यूट करके इस खबर को निराधार बताते हुए कहा है कि कल सभी स्कूल खुलेंगे, छुट्टी नही बढ़ेगी ।