Breaking News

बलिया में प्रशासनिक दृष्टि से नही पड़ रही है ठंड, बलिया में ठंड व बरसात में कल स्कूल जाएंगे नौनिहाल

बलिया में प्रशासनिक दृष्टि से नही पड़ रही है ठंड,  बलिया में ठंड व बरसात में कल स्कूल जाएंगे नौनिहाल
मधुसूदन सिंह

बलिया 8 जनवरी 2020 ।। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड व हो रही बरसात के चलते परेशान है । प्रदेश के अधिकांश जनपदों में नौनिहालों के स्कू्ल को 11 जनवरी तक बन्द
किये जाने की खबर मिल रही है लेकिन बलिया ऐसा जनपद है जहां बुधवार की सुबह से ही भाष्कर भगवान के दर्शन न होने , बरसात होने और ठंड के मारे बड़ो के भी दांत कट कटाने वाली शीतलहर पड़ने के बावजूद प्रशासनिक दृष्टि से ऐसी ठंड नही पड़ रही है कि नौनिहालों की छुट्टी की जाय । जबकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 24 घण्टे के अंदर ठंड बढ़ने , बारिश होने की है ।खबर लिखे जाने तक (रात के 8.48 बजे तक) छुट्टी की कोई सूचना नही मिली थी  वाराणसी में जिलाधिकारी के द्वारा  दोपहर में  कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं को 11 जनवरी तक बन्द करने का आदेश चर्चा में रहा , जिसका खंडन 7.40 बजे के बाद जारी होने से उहापोह की स्थिति बनी रही । इसके बावजूद चाहे कुछ भी हो मानवीय संवेदनशीलता और मौसम के प्रतिकूल रुख को देखते हुए स्कूलों को बंद न करने का आदेश कही से भी न्याय संगत नही कहलायेगा । सबसे बड़ा सवाल उठता है कि अगर कल मौसम आज की ही तरह खराब रहता है जैसा कि भविष्यवाणी भी है, और किसी बच्चे की तबियत खराब हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
वही कृषि मौसम विज्ञान विभाग,आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या के अमर नाथ मिश्र ,कृषि मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आगामी 24 घण्टे का मौसम पूर्वानुमान निम्नवत है --

अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : १४.५ (+५.२)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) :१०.५ (+३.७)
सापेक्षिक  अधिकतम : ९५ प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ९५ प्रतिशत
हवा की गति : २.० कि०मी०/ घंटा
हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी
वर्षा (मि०मी०) : २.५
कुल वार्षिक ‌वर्षा (मि०मी०) : १०.३
पूर्वानुमान:-
            आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम वादल छाए रहने व हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवा के सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने के आसार है।