सहतवार (बलिया)में रिक्त सदस्य पद के लिए 14 को मतदान, ये पहचान पत्र होंगे वैध
सहतवार (बलिया)में रिक्त सदस्य पद के लिए 14 को मतदान, ये पहचान पत्र होंगे वैध
बलिया 13 जनवरी 2020: नगर पंचायत सहतवार के रिक्त कुंवर सिंह मुहल्ला के सदस्य पद के लिए 14 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) रामआसरे ने बताया कि नगर पंचायत के मतदान केंद्र कुंवर सिंह प्राथमिक विद्यालय सहतवार नंबर-2 के मतदान स्थल संख्या-12 प्रावि सहतवार दक्षिणी पश्चिमी व 13- पश्चिमी उत्तरी पर संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मतदान स्थल पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर प्रमाण पत्र, बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख, केंद्र या राज्य सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, सांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्य को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड में से किसी भी एक पहचान पत्र को साथ लेकर मतदान कर सकते हैं। इनमें से कोई दस्तावेज जो परिवार के मुखिया के पास ही होते हैं, वह दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए भी वैध माने जाएंगे। बशर्ते, सभी सदस्य एक साथ मतदान प्रक्रिया में भाग लेने आएं।