Breaking News

देवरिया : राष्ट्रीय विद्यालयी बालक/ बालिका (17 वर्षीय) खो खो चैंपियनशिप 2020 के दूसरे दिन विद्या भारती ने दमन दीव को हराया,चल रहे रोमांचक मुकाबले दर्शकों में भर रहे है रोमांच

 राष्ट्रीय विद्यालयी बालक/ बालिका (17 वर्षीय) खो खो चैंपियनशिप 2020 के दूसरे दिन विद्या भारती ने दमन दीव को हराया,चल रहे रोमांचक मुकाबले दर्शकों में भर रहे है रोमांच
कुलदीपक पाठक


देवरिया 4 जनवरी 2020 ।। 65वीं राष्ट्रीय विद्यालयी 17 वर्षीय बालक/बालिका खो-खो चैम्पियनशिप 2020 का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा। कल के शेष मुकाबले भी आज सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हुए। कोर्ट नंबर 1 पर बालक वर्ग का पहला मुकाबला विद्या भारती एवं दमन दीव के बीच खेला गया। जिसकी शुरुआत सह आयोजक/प्रधानाचार्य महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज गोपाल दत्त शुक्ला ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर किया। इस मैच में विद्या भारती ने एकतरफा मुकाबले में 23-1 से करारी शिकस्त दी।

         कोर्ट नंबर 2 बालक वर्ग के खेले गए मेजबान उत्तर प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर के मैच में भी बालिका वर्ग की ही भांति बालकों ने भी 10-2 एवं 5.10 मिनट शेष से मुकाबले को अपने नाम किया, जिसका शुभारंभ बीआरडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह एवं उदभव नारायण सिंह ने किया।
      कोर्ट नंबर 3 पर केरल एवं मणिपुर के मैच का प्रधानाचार्य कै0 जितेंद्र सिंह एवं उप प्रधानाचार्य जीआईसी महेंद्र प्रसाद ने खिलाडियों से परिचय एवं टॉस कराकर किया, इस मैच में केरल ने जबरदस्त खेलते हुए मणिपुर को 25-15 से करारी शिकस्त दी। इसी क्रम में बालिका वर्ग का गुजरात एवं उत्तराखंड के बीच मैच कोर्ट नंबर 4 पर   खेला गया। मैच का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक शिव चंद राम एवं एसजीएफआई ऑब्जर्वर एसएन चौधरी एवं एस जी एफ आई ऑफिसर सुमेर सिंह चारण ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने दोनों टीमों को अच्छा खेलने की शुभकामनाएं दी। इस मैच में गुजरात ने 20-5 से उत्तराखंड को करारी शिकस्त दी। वहीं
बालक वर्ग का उडीसा एवं केवीएस के बीच कोर्ट नंबर 5 पर  मैच खेला गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामहजूर प्रसाद ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया। इस करीबी मैच में उडीसा ने 14-12 से केवीएस पर फतह हासिल की।
अन्य मुकाबले में बालिका वर्ग से छत्तीसगढ एवं त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच का उदघाटन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अखिलेन्द्र शाही एवं प्रधानाचार्य संघ के संरक्षक डा0 मिथिलेश सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसमें छत्तीसगढ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 पाली एवं 14-2 से त्रिपुरा को शिकस्त दी।बालक वर्ग के खेले गए अन्य मुकाबले में तमिलनाडु ने हरियाणा पर 18-16 से, राजस्थान ने बिहार पर 13-10 से, महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल पर 13-10 से, आंध्र प्रदेश ने पॉन्डिचेरी को 24-15 से, एनवीएस ने सीबीएसईडब्ल्यूएसो पर एकतरफा 16-1 से, दिल्ली ने उत्तराखंड पर 18-9 से, तेलंगाना ने पंजाब पर 23-14 से, कर्नाटक ने मध्य प्रदेश पर 18-8 से, विद्या भारती को आंध्र प्रदेश ने 14-13 से, तमिलनाडु ने उत्तराखंड पर 25-8 से जबरदस्त जीत दर्ज की। वही बालक वर्ग के दो मैच एकतरफा खेले गए जिसमे जीत का अंतर अंकों के साथ पाली भी रहा। उडीसा ने जम्मू कश्मीर को 1 पाली एवं 25-7 से, केरल ने सीबीएसईडब्ल्यूएसो को 9-0 एवं 1 पाली से करारी शिकस्त देकर आगे के राउंड में जगह बनाई।
वही बालिका वर्ग के खेले गए अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 14-7 से, राजस्थान ने चंडीगढ को 10-4 से, पश्चिम बंगाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहार पर 12-7 से, आंध्र प्रदेश ने त्रिपुरा पर 9-2 से, मणिपुर ने सीबीएसईडब्लूएसओ को 13-7 से, कर्नाटक ने उत्तराखंड पर शानदार खेल खेलते हुए 17-2 से, पॉन्डिचेरी ने तेलंगाना पर 13-6 से, राजस्थान ने दमन दीव को 24-3 से, करीबी मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने विद्या भारती को 14-13 से, उडीसा ने आंध्र प्रदेश को 6-4 से, एकतरफा मुकाबले में पंजाब ने सीबीएसई डब्ल्यूएसो को 29-2 से करारी शिकस्त दी। बालिका वर्ग के ही अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 20-3 के आसान मुकाबले में शिकस्त दी, सीआईएससीई ने दादर नगर हवेली को 13-5 से, एनवीएस ने बिहार को 15-5 से, केरल ने दादर नगर हवेली को 15-2 एवं 3.30 मिनट से जीत दर्ज की। पंजाब की बालिका पंजाब ने मणिपुर को 10-5 से पराजित किया। बालिका वर्ग की मेजबान यूपी की टीम ने शानदार खेल को जारी रखते हुए चंडीगढ को 12-1 से और यूपी बालकों की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कडे मुकाबले में 17-14 से केवीएस को हराया।
मैचों के सफल सम्पादन में यूपी  खो-खो के सचिव विनोद सिंह, राजेश वर्मा, राधिका, विनोद कुशवाहा, अम्ब्रेश पटेल, दीक्षा, मिथुन, राधेश्याम, विनय ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
इस प्रतियोगिता से खेलो इंडिया के टीम का भी चयन होना है।
आयोजन के द्वितीय दिन का संचालन रविकांत मणि ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन अध्यक्ष/ डीआईओएस शिव चन्द राम, नोडल/एडीआईओएस रामहजूर, सह आजोजक गोपाल दत्त शुक्ला, सचिव शिवानन्द नायक, ऑब्जर्वर सत्यनारायण चौधरी एवं टेक्निकल चैयरमैन सुमित भाटिया, कै0 जितेंद्र सिंह, वंशराज पांडेय, रमेश सिंह, डा मिथिलेश सिंह, राघवेंद्र वीर शाही, माधव सिंह, उपप्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद, कंट्रोल रूम प्रभारी विपिन बिहारी चंद्र यादव, विवेकानन्द शर्मा, नीरज शर्मा, संजीव दुबे, अभिषेक सिंह, अखिलेश दुबे, प्रभात रंजन पांडेय, सत्यम मिश्र, रामशरण सिंह यादव, श्री प्रकाश तिवारी,गणेश यादव, संजय सिंह व्यायाम शिक्षक, शैलेंद्र सैनी, अनिल सिंह, गणेश शंकर शर्मा, सुमेधा सिंह, संदल मणि, संजय तिवारी, रामप्रवेश चौरसिया, गंगतेश्वर सिंह, परमेश्वर विश्वकर्मा, देवानंद भारती, शैलेश सिंह, संजयानन्द पाण्डेय, धनन्जय कुमार उपाध्याय, हरि भगत सिंह, शक्ति प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।