Breaking News

बलिया : पल्स पोलियो अभियान रविवार (19 जनवरी) से 24 जनवरी तक ,834 टीमें घर-घर जाकर पिलाएंगी ‘दो बूंद ज़िंदगी की’

पल्स पोलियो अभियान रविवार (19 जनवरी) से 24 जनवरी तक ,834 टीमें घर-घर जाकर पिलाएंगी ‘दो बूंद ज़िंदगी की’ 

बलिया, 15 जनवरी 2020 ।। जनपद में आगामी 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जो 24 जनवरी तक चलेगा। 19 जनवरी को जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालय खुले रहेंगे और इस दौरान मिड-डे मील भी बनाया जाएगा। पिछले चरणों की तरह इस चरण के लिए भी जन्म से पाँच वर्ष तक के 4.8 लाख सम्भावित बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने दी।
          जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस चरण के लिए जिले भर में 1,601 बूथ बनाए गए हैं जिसके माध्यम से 19 जनवरी को बूथ स्तर पर पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 834 टीमें और 90 मोबाइल टीम भी बनाई गई हैं जो 20 से 24 जनवरी 2020 तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगे। वहीं एक अन्य बी टीम द्वारा 27 जनवरी को भी पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो के कार्यक्रम को सकुशल निपटाने के लिए एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इसमें सहयोग करेंगी।
          जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पोलियो की दवा पाँच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है। यह दवा जन्म पर, छठे, दसवें व चौदहवें सप्ता्ह में फिर 16 से 24 माह की आयु में बूस्टर की खुराक दी जानी चाहिए। पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है जो पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है। उन्होंने बताया कि पोलियो या पोलियोमेलाइटिस एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है। पोलियो वायरस से होता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। साथ ही यह वायरस जिस भी व्यक्ति में प्रवेश करता है उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है जिसकी वजह से लकवा भी हो सकता है।