नरही (बलिया) में आयोजित हुआ द्वितीय स्वास्थ्य मेला, 1989 से ज्यादा मरीजों ने कराया पंजीकरण,जांच के बाद मिली दवाइयां
नरही (बलिया) में आयोजित हुआ द्वितीय स्वास्थ्य मेला, 1989 से ज्यादा मरीजों ने कराया पंजीकरण,जांच के बाद मिली दवाइयां
बलिया 23 जनवरी 2020 ।। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में संसदीय क्षेत्र में द्वितीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामु०स्वा०केन्द्र नरही ,बलिया के प्रांगण में किया गया । इस दौरान 1989 से ज्यादा मरीजों का पंजीकरण कराया गया । इनका कैम्प में ही इलाज किया गया । मेले का शुभारम्भ सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । मंच का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर आर. बी. यादव ने किया ।इस दौरान सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ ने प्रदेश और केन्द्र की योजनाओं की तारीफ़ की । आयुष्मान भारत योजना के बारे मे सांसद जी ने बिस्तार से बताया। मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज के बारे मे आशा बहुओ को जन -जन तक बताए जाने की बात की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा० पी०के० मिश्र ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बहुत सभी बिमारियों को हम जीवन में बिन बुलाए मेहमान की तरह बुला लेते है । अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है । अन्यथा हम अपने दिमाग को मजबूत एवं स्वस्थ नही रख पाएंगे । हमारे अच्छे स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नही है । मेले में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लगभग 25 स्टाल लगाये गये है । जिसमें 5 रोगी पंजीकरण केन्द्र,स्त्री रोग ,परिवार कल्याण,बालरोग,क्षयरोग,मलेरिया फाईलेरिया,कुष्ठ रोग,संचारी रोग,टीकाकरण,आयुष्मान भारत,पोषण, टीबी रोग, चर्म रोग विशेषज्ञ, कुष्ठ रोग , आयुष चिकित्सा , टीकाकरण, परिवार कल्याण , स्त्री रोग विशेषज्ञ ,नाक कान ,गला, बाल रोग विशेषज्ञ , हड्डी रोग विशेषज्ञ ,आदि। स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य संस्थानों के चिकित्सकों की टीम एवं अन्य स्टाल लगाए गए थे । तीसरा संसदीय स्वास्थ्य मेला 29.01.2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर में होगा । इस अवसर पर समस्त चिकित्सक ,नोडल अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र नरही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही का पूरा स्टाफ,डा० के०डी० प्रसाद (जिला क्षय रोग अधिकारी),डा० हरिनन्दन प्रसाद (नोडल आयुष्मान भारत),आदि मौजूद रहें |
बलिया 23 जनवरी 2020 ।। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में संसदीय क्षेत्र में द्वितीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामु०स्वा०केन्द्र नरही ,बलिया के प्रांगण में किया गया । इस दौरान 1989 से ज्यादा मरीजों का पंजीकरण कराया गया । इनका कैम्प में ही इलाज किया गया । मेले का शुभारम्भ सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । मंच का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर आर. बी. यादव ने किया ।इस दौरान सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ ने प्रदेश और केन्द्र की योजनाओं की तारीफ़ की । आयुष्मान भारत योजना के बारे मे सांसद जी ने बिस्तार से बताया। मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज के बारे मे आशा बहुओ को जन -जन तक बताए जाने की बात की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा० पी०के० मिश्र ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बहुत सभी बिमारियों को हम जीवन में बिन बुलाए मेहमान की तरह बुला लेते है । अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है । अन्यथा हम अपने दिमाग को मजबूत एवं स्वस्थ नही रख पाएंगे । हमारे अच्छे स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नही है । मेले में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लगभग 25 स्टाल लगाये गये है । जिसमें 5 रोगी पंजीकरण केन्द्र,स्त्री रोग ,परिवार कल्याण,बालरोग,क्षयरोग,मलेरिया फाईलेरिया,कुष्ठ रोग,संचारी रोग,टीकाकरण,आयुष्मान भारत,पोषण, टीबी रोग, चर्म रोग विशेषज्ञ, कुष्ठ रोग , आयुष चिकित्सा , टीकाकरण, परिवार कल्याण , स्त्री रोग विशेषज्ञ ,नाक कान ,गला, बाल रोग विशेषज्ञ , हड्डी रोग विशेषज्ञ ,आदि। स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य संस्थानों के चिकित्सकों की टीम एवं अन्य स्टाल लगाए गए थे । तीसरा संसदीय स्वास्थ्य मेला 29.01.2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर में होगा । इस अवसर पर समस्त चिकित्सक ,नोडल अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र नरही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही का पूरा स्टाफ,डा० के०डी० प्रसाद (जिला क्षय रोग अधिकारी),डा० हरिनन्दन प्रसाद (नोडल आयुष्मान भारत),आदि मौजूद रहें |