Breaking News

प्रयागराज : बसपा सांसद अतुल राय को मिली कोर्ट से शपथ लेने की इजाजत, 1 फरवरी को लेंगे शपथ, रेप के आरोप में जेल में बंद है बसपा सांसद


प्रयागराज : बसपा सांसद अतुल राय को मिली कोर्ट से शपथ लेने की इजाजत, 1 फरवरी को लेंगे शपथ, रेप के आरोप में जेल में बंद है बसपा सांसद
ए कुमार

प्रयागराज 23 जनवरी 2020 ।।
मऊ-बसपा के घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय 1 फरवरी को सांसद पद सदस्य की लेंगे शपथ लेंगे,कोर्ट ने दी अतुल राय को शपथ लेने की अनुमति

रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय को हाईकोर्ट से मिली पैरोल,

हाईकोर्ट ने तीन दिन की कस्टोडियल पैरोल की मंजूर,

संसद सदस्य पद की शपथ लेने के लिए कोर्ट ने मंजूर की पैरोल,

जमानत अर्जी खारिज होने के बाद शपथ के लिए अतुल राय ने दाखिल की थी पैरोल एप्लीकेशन,

30 जनवरी को जेल से निकालकर दिल्ली ले जाया जाएगा

31 को संसद भवन में कराई जाएगी शपथ।

एक फरवरी को फिर से जेल पहुंचाया जाएगा

शपथ न होने की वजह से मंडरा रहा था सदस्यता पर ख़तरा

लोकसभा सचिवालय की चिट्ठी पर अतुल राय को मिली राहत

छात्रा से रेप के आरोप में जेल में बंद है बसपा सांसद अतुल राय,

यूपी के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद हैं अतुल राय,

जस्टिस रमेश सिन्हा की एकल पीठ ने दिया आदेश।