Breaking News

वाराणसी-- विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास का हिस्सा अचानक गिरा, बाल बाल बच्चे महंथ व परिजन,200 किलो का रजत शिवाला सहित कई बहुमूल्य वस्तुयें मलबे मे दबी

वाराणसी-- विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास का हिस्सा अचानक गिरा, बाल बाल बच्चे महंथ व परिजन,200 किलो का रजत शिवाला सहित कई बहुमूल्य वस्तुयें मलबे मे दबी
ए कुमार

वाराणसी 22 जनवरी 2020 ।।
बाल- बाल बची बाबा विश्वनाथ की चल पंचबदन रजत प्रतिमा व सिंघासन के साथ महंत परिवार के सदस्य,रंगभरी एकादशी का मंच क्षतिग्रस्त।

प्रशासन ने महंत आवास कराया खाली,महंत डॉ0 कुलपति तिवारी को परिवार सहित टेढीनिम के गेस्ट हाउस मे किया शिफ्ट।

महंत आवास के पिछे का भवन ध्वस्तिकरण के दौरान अचानक महंत आवास का आधा हिस्सा गिरने से 356 साल पुरानी रजत पालकी सिंहासन बाबा के गर्भगृह मे लगने वाला लगभग 200 किलो का रजत शिवाला सहीत बहुमूल्य वस्तुयें मलबे मे दबी।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर

रजत की पाँचो प्रतिमाओ को वैकल्पिक वयवस्था के तहत विश्वनाथ मंदिर मे रखा गया।
प्रतिमाओं की पुजा करेगा महंत परिवार।
29 जनवरी बसन्त पंचमी पर होना था बाबा का तिलकोत्सव।
महाशिवरात्रि पर शिव विवाह की रस्म के बाद रंगभरी पर होता है माता का गौना।