हल्दी बलिया : स्वयं सेवी संस्था ने 200 गरीबो को ओढ़ाया कम्बल
स्वयं सेवी संस्था ने 200 गरीबो को ओढ़ाया कम्बल
विजय पाठक
हल्दी बलिया 28 जनवरी 2020 ।।सर्व श्री सेवा संस्थान बबुआपुर (कठही) के तत्वाधान में मंगलवार को श्री योगी बाबा के प्रांगण में दो सौ गरीब , असहाय व विकलांग लोगो को कम्बल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व श्री सेवा संस्थान के प्रदेश संरक्षक वागेश्वर शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय व सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत कुमार पाठक रहे।कार्यक्रम से पूर्व संस्था द्वारा बबुआपुर ग्रामसभा के भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए सैनिक लेखनाथ पांडेय,हीरेन्द्र नाथ उपाध्याय,उदय उपाध्याय,चंद्रशेखर उपाध्याय तथा क्षेत्रीय पत्रकारो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला पंचायत प्रत्याशी अमृता उपाध्याय,संस्थान के सचिव शैलेश उपाध्यय उर्फ बुचकुन,संरक्षक सुदर्शन राम,समाजसेवी विक्रमादित्य पांडेयतथा बसुधारपाह चौकी इंचार्ज सागर कुमार रंगू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक उपाध्याय उर्फ चैत तथा संचालन सुनील कुमार पांडेय अधिवक्ता ने किया।